-->

मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव की अध्यक्षता में मंत्री परिषद की बैठक हुई संपन्न, लिए गए कई निर्णय

मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव की अध्यक्षता में मंत्री परिषद की बैठक हुई संपन्न, लिए गए कई निर्णय


 ✍️- ज्ञानेंद्र त्रिपाठी
भोपाल। मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव की अध्यक्षता में आज सोमवार को मंत्री परिषद की बैठक संपन्न हुई जिसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने जानकारी जानकारी देते हुए बताया कि

कैबिनेट द्वारा नए विधायक विश्राम गृह निर्माण के लिए करीब 159 करोड़ की स्वीकृति दी गई

नीमच में फोरलेन सड़क को स्वीकृति दी गई। 133 करोड़ की राशि स्वीकृति दी गई

विधानसभा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष का इनकम टैक्स स्वयं जमा करने की प्रस्ताव को मंजूरी दी

उज्जैन के कान्ह नदी के प्रोजेक्ट को मंजूरी दी। 919 करोड़ को स्वीकृति दी गई

मुख्यमंत्री महेश्वर में दशहरे पर करेंगे शस्त्र पूजन

दमोह जिले के सिंग्रामपुर में 5 अक्टूबर को होगी कैबिनेट, जो रानी दुर्गावती को समर्पित होगी

यह रानी दुर्गावती के प्रति राज्य सरकार का द्वारा सम्मान का प्रकटीकरण है।

उल्लेखनीय है कि सिंग्रामपुर रानी दुर्गावती की राजधानी रहा है।

मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि इस वर्ष दशहरा शस्त्र पूजन के साथ मनाया जाएगा।

सभी मंत्री अपने प्रभार के जिलों के पुलिस के शस्त्रागार में शस्त्र पूजन करेंगे।

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव लोकमाता अहिल्या देवी की राजधानी रही महेश्वर में दशहरे पर शस्त्र पूजन करेंगें।

मुख्यमंत्री डॉक्टर यादव ने कहा कि प्रदेश में सोयाबीन उपार्जन के लिए नामांकन की प्रक्रिया आरंभ हो रही है।

सोयाबीन उपार्जन नीति को मंजूर किया गया

25 सितंबर से लेकर 20 अक्टूबर तक पंजीयन होगा

25 अक्टूबर से 31 दिसंबर तक सोयाबीन की खरीदी होगी

1400 उपार्जन केंद्र बनाए जाएंगे

मुख्यमंत्री ने कहा सभी मंत्रीगण तथा जनप्रतिनिधिगण अधिक से अधिक किसानों का नामांकन सुनिश्चित कराऐं

समर्थन मूल्य पर गुणवत्ता वाला सोयाबीन उपार्जित किया जाए।
27 सितंबर को सागर में होगी समिट, समिट की तैयारी पर की चर्चा

सागर के बाद अगले महीने रीवा, होशंगाबाद और शहडोल में होगा

रीवा सोलर प्लांट की दुनिया में तारीफ हो रही 

Post a Comment

Previous Post Next Post