-->

सेमलीपूरा से लगे 10 गांव के लोग जान जोखिम में डालकर पार कर रहे हैं दिलावरी नदीजनप्रतिनिधि नहीं दे रहे हैं ध्यान?

सेमलीपूरा से लगे 10 गांव के लोग जान जोखिम में डालकर पार कर रहे हैं दिलावरी नदी
जनप्रतिनिधि नहीं दे रहे हैं ध्यान ?


आजादी के सालों वर्ष बीत जाने के बावजूद धार जिले के तिरला जनपद पंचायत के ग्राम सेमलीपुरा से लगे 10 गांव के लोग अपनी जान जोखिम में डालकर दिलावरी नदी को कर रहे पर, दरअसल धार जिले के तिरला जनपद पंचायत के ग्राम सेमलीपुरी, मेहंदी खेड़ी,सूरजपुरा, डिंगलीपुरा ख़िरड,देवीपुरा, तालाबपूरा, बडा ,देवदा, पिपलखुट, इन ग्रामों के लोग आज भी तेज बारिश के चलते गांव में ही कैद हो जाते हैं, और कभी इमरजेंसी में उन्हें शहर तरफ आना हो तो वह तेज बहाव में बहती नदी को पार करके निकलते हैं, जिससे लोगों को नदी में बहने का भी डर बना रहता है। वही गांव में स्कूल पढ़ने वाले शिक्षक भी तेज बहाव के चलते गांव तक नहीं पहुंच पाते है। रपट पर तेज बहाव में बहता पानी के कारण लोग नदी से निकलने पर मजबूर हो जाते हैं इसके कारण सदैव यहां दुर्घटना का भय बना रहता है।। वही सेमलीपुरा पंचायत से लगे 10 गांव के लोगों को शहर में आने के लिए इस रपट को पार करना पड़ता है। 
भाजपा युवा नेता राहुल कटारे द्वारा जनपद अध्यक्ष सीताराम सिंगार को अवगत कराया गया तो उन्होंने तत्काल मौके पर पहुंचकर उक्त स्थान का मुआयना किया और कलेक्टर से फोन पर चर्चा की तथा लोगो से नदी पर पानी के रहते पार करने पर मना किया। ग्रामीणों ने बताया कि नदी ज्यादा उफान पर आने से लोगो को 8 से 10 घंटे तथा कभी-कभी तो 2 दिन तक बैठना पड़ता है। आजादी के 76वर्ष पूर्ण हो चुके है लेकिन आज भी इन गांव के लोगो को आजादी नही मिलते दिख रही है। और जनप्रतिनिधि भी इस मामले में बेसुध है। क्षेत्रीय विधायक भी बिल्कुल ध्यान नहीं दे रहे हैं उन्होंने तो कभी भी यहां आकर देखने का भी प्रयास नहीं किया। वहीं जिला प्रशासन के अधिकारी भी इस और ध्यान न देकर कोई रुचि नहीं ले रहे हैं। शायद यहां किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार सभी कर रहे हैं!


Post a Comment

Previous Post Next Post