दर्दनाक सड़क हादसा, धार के दो युवक दीपक सिंधी व अंकित राठौर की मौत, चार युवक घायल
धार। मांडव थाना अंतर्गत ग्राम ज्ञानपुरा में एक दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। हादसे में चार लोग घायल हुए हैं। दो लोगों को गंभीर अवस्था में इंदौर रेफर किया गया है वही दो लोगों का उपचार धार के निजी अस्पताल में चल रहा है। । मृतकों में धार के दो युवक दीपक सिंधी और अंकित राठौर शामिल है। वहीं गंभीर घायल मेहुल अग्रवाल निवासी धान मंडी चौराहा को सेल्बी हॉस्पिटल इन्दौर व अथर्व अवस्थी निवासी चंदेल भवन को उपचार हेतु बॉम्बे हॉस्पिटल मे भर्ती कराया गया है। वही प्रमोक्ष सोलंकी निवासी पीपली बाजार व
धार। मांडव थाना अंतर्गत ग्राम ज्ञानपुरा में एक दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। हादसे में चार लोग घायल हुए हैं। दो लोगों को गंभीर अवस्था में इंदौर रेफर किया गया है वही दो लोगों का उपचार धार के निजी अस्पताल में चल रहा है। । मृतकों में धार के दो युवक दीपक सिंधी और अंकित राठौर शामिल है। वहीं गंभीर घायल मेहुल अग्रवाल निवासी धान मंडी चौराहा को सेल्बी हॉस्पिटल इन्दौर व अथर्व अवस्थी निवासी चंदेल भवन को उपचार हेतु बॉम्बे हॉस्पिटल मे भर्ती कराया गया है। वही प्रमोक्ष सोलंकी निवासी पीपली बाजार व
रवि सेन निवासी होली टेकरा का इलाज धार के चिकित्सालय में चल रहा है।
जानकारी के अनुसार धार के कुछ युवक अर्टिगा वाहन से नर्मदा स्नान के लिए महेश्वर के त्रिवेणी संगम गए हुए थे। लौटते समय मांडव के ग्राम ज्ञानपुरा में नालछा के समीप उनका वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटना का शिकार हो गया।
हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शव को जिला भोज अस्पताल में पीएम कक्ष में रखवाया। जहां आज सुबह दोनों युवकों का पोस्टमार्टम होगा.
हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शव को जिला भोज अस्पताल में पीएम कक्ष में रखवाया। जहां आज सुबह दोनों युवकों का पोस्टमार्टम होगा.
नालछा थाना प्रभारी अभय नेमा ने बताया कि नालछा के समीप एक
Tags
धार