-->

पूर्व विधायक व अन्य साथियों पर पर महिला ने लगाए दुष्कर्म व प्रताड़ना के गंभीर आरोप

पूर्व विधायक व अन्य साथियों पर पर महिला ने लगाए दुष्कर्म व प्रताड़ना के गंभीर आरोप


धार।जिले के धामनोद निवासी एक महिला ने धरमपुरी क्षेत्र के पूर्व विधायक पांचीलाल मेड़ा सहित अन्य छह लोगों पर दुष्कर्म एवं प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए हैं। 9 फरवरी 2024 को सीएम हेल्पलाइन,जिला पुलिस अधीक्षक, अजाक थाना धार एवं एसडीओपी कार्यालय धामनोद मे इस संबंध में एक शिकायती आवेदन दिया है जिसमें बताया कि पूर्व विधायक व उसके छह अन्य साथियों द्वारा तीन माह तक अपहरण करके उसके साथ दुष्कर्म करने के साथ ही चाकू की नोक पर उसके हस्ताक्षर करवा कर उसकी रिपोर्ट को निरस्त करवाने तथा गुंडे भेज कर उसे जान से मारने की धमकी देने की बात कही गई है।
महिला ने बताया कि वह एक वैवाहिक महिला है और उसके दो बच्चे हैं। 20 वर्ष पूर्व आरोपी ने उसे मिलजुल बढ़ाया और उसके पति के साथ मारपीट कर उसे भगा दिया। उसके बाद से ही निरंतर उसने मेरे साथ पत्नी बनाकर रखने का कहकर दुष्कर्म करता रहा।तथा धमकी देता रहा कि यह बात किसी को ना बताएं अन्यथा तुझे और तेरे बच्चों को मार दूंगा। महिला ने बताया कि पूर्व विधायक ने अपने दोस्त भीम ठाकुर,प्रदीप ठाकुर,रोहित शिंगारे, विजय पाटीदार, कुंदन दरबार, एस जैैन द्वारा उसका अपहरण कर शिरडी महाराष्ट्र,अहमदाबाद,पावागढ़ गुजरात व अलग-अलग स्थान पर रखा और वहां उसकी इच्छा के विपरीत उन लोगों ने दुष्कर्म किया। उसने कई बार भागने की कोशिश की तो आरोपियों ने उसके साथ आरोपियों ने मारपीट भी की। वहां से बचकर आने के बाद उसने धामनोद थाने में भी पूरी जानकारी देकर अपने बयान दर्ज कराए। किंतु अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। आरोपी पुलिस के सामने ही डराते धमकाते हैं। आरोपियों ने अपने वकील के साथ आकर मुझ प्रार्थी  के गले पर चाकू रखा और किसी आवेदन व अन्य कागजों पर मेरे जबरन हस्ताक्षर करवाए। मुझ प्रार्थी के  माता-पिता को धमकी देकर झूठे आवेदन मेरे खिलाफ देने के लिए कहते हैं।महिला का कहना है कि आरोपी गण रसूखदार व्यक्ति हैं। इसलिए उन पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। उक्त स्थान पर दिए गए आवेदन में पर कार्यवाही करने का अनुरोध किया है उसे सुरक्षा प्रदान की जावे। यदि उसके और उसके बच्चों के सहित परिवार के साथ कोई अनहोनी घटना कारित होती है तो उसकी जवाब संपूर्ण जवाबदारी आरोपीगणों की रहेगी।

मामले में एसडीओ ने यह कहा -
धामनोद एसडीओपी मोनिका सिंह ने बताया कि इस संबंध में आवेदन प्राप्त हुआ है। मामले की जांच की जा रही है। रिपोर्ट प्रतिवेदन आने के बाद मामले में आगामी कार्रवाई की जावेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post