बड़ी चौपाटी पर पुलिस ने एक होटल में मारा छापा
9 जुआरियों को पकड़ा
धार जिले में धार जिले के बदनावर में स्थानीय पुलिस को सूचना मिली की एक होटल में जुआ खेला जा रहा है। एसपी मनोज कुमार सिंह के निर्देशन, एसडीओपी शेर सिंह भूरिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी दीपक सिंह चौहान की टीम नेट तत्काल कार्रवाई करते हुए 9 आरोपियों को पकड़ा है। तथा उनके पास से 2 लाख 9 हजार 660रुपए बरामद किए हैं।
जिला पुलिस नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार बड़ी चौपाटी बदनावर स्थित होटल मृत्युंजय की एक हाल में जुआ खेलते हुए आरोपी
1- अजीत वर्मा पिता संतोष वर्मा निवासी सिल्वर हिल्स कॉलोनी धार, 2 नारायण पिता गोवर्धन सिंह पंवार जाति राजपूत निवासी मोरवाल कॉलोनी बडनगर, 3 चैतन पिता बहादुर मावी जाति भील निवासी दशहरा मैदान धार, 4 जाकिर पिता मुक्तायार खान जाति मुसलमान निवासी अनारद थाना नौगावं, 5 आजाद अली पिता मुराद अली शाह निवासी लोहाना बडनगर, 6 कृष्णा पिता मदनलाल टांक माली निवासी मालीपुरा बदनावर, 7 दिनदयाल पिता बलराम जायसवाल कलाल निवासी सभामंच चौराहा बदनावर, 8 प्रतिक पिता अजय मकवाने माली निवासी माली धरमशाला के पीछे नौगांव, 9 विजय पिता कन्हैयालाल वाघेला माली निवासी विवेकानंद मार्ग धार को पकड़ा है तथा उनके विरुद्ध 13 जुआ एक्ट में प्रकरण दर्ज करते हुए 03 तास की गड़ी, कुल राशि 2,09,660 रुपये व 09 मोबाईल बरामद किए है। मामले में विवेचना उप निरीक्षक आकाश सिंह कर रहे हैं।
9 जुआरियों को पकड़ा
धार जिले में धार जिले के बदनावर में स्थानीय पुलिस को सूचना मिली की एक होटल में जुआ खेला जा रहा है। एसपी मनोज कुमार सिंह के निर्देशन, एसडीओपी शेर सिंह भूरिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी दीपक सिंह चौहान की टीम नेट तत्काल कार्रवाई करते हुए 9 आरोपियों को पकड़ा है। तथा उनके पास से 2 लाख 9 हजार 660रुपए बरामद किए हैं।
जिला पुलिस नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार बड़ी चौपाटी बदनावर स्थित होटल मृत्युंजय की एक हाल में जुआ खेलते हुए आरोपी
1- अजीत वर्मा पिता संतोष वर्मा निवासी सिल्वर हिल्स कॉलोनी धार, 2 नारायण पिता गोवर्धन सिंह पंवार जाति राजपूत निवासी मोरवाल कॉलोनी बडनगर, 3 चैतन पिता बहादुर मावी जाति भील निवासी दशहरा मैदान धार, 4 जाकिर पिता मुक्तायार खान जाति मुसलमान निवासी अनारद थाना नौगावं, 5 आजाद अली पिता मुराद अली शाह निवासी लोहाना बडनगर, 6 कृष्णा पिता मदनलाल टांक माली निवासी मालीपुरा बदनावर, 7 दिनदयाल पिता बलराम जायसवाल कलाल निवासी सभामंच चौराहा बदनावर, 8 प्रतिक पिता अजय मकवाने माली निवासी माली धरमशाला के पीछे नौगांव, 9 विजय पिता कन्हैयालाल वाघेला माली निवासी विवेकानंद मार्ग धार को पकड़ा है तथा उनके विरुद्ध 13 जुआ एक्ट में प्रकरण दर्ज करते हुए 03 तास की गड़ी, कुल राशि 2,09,660 रुपये व 09 मोबाईल बरामद किए है। मामले में विवेचना उप निरीक्षक आकाश सिंह कर रहे हैं।
उक्त दबिश कार्यवाही में टीम – थाना प्रभारी बदनावर निरीक्षक दीपक चौहान, उनि धीरज सिंह राठौर, उनि मनोहर सिंह चौहान, सउनि दिनेश सिसोदिया, सउनि चन्द्रपाल सिंह राजावत, प्रआर. 321 संतोष यादव, आरक्षक 881 अनिल द्विवेदी, आरक्षक 379 विक्की कुशवाह , आरक्षक 730 मेहरवान सिंह, आरक्षक 1018 धर्मेन्द्र सिंह राजावत का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
Tags
अपराध