-->

अत्यधिक वर्षा को देखते हुए धार जिले के शिक्षण संस्थानों के लिए अवकाश घोषित

अत्यधिक वर्षा को देखते हुए धार जिले के शिक्षण संस्थानों के लिए अवकाश घोषित


सहायक आयुक्त जनजातीय विकास धार श्री बृजकांत शुक्ला ने जिले के समस्त विकासखंड शिक्षा अधिकारी समस्त प्राचार्य उच्चतर माध्यमिक विद्यालय/ हाई स्कूल एवं समस्त प्रधान अध्यापक माध्यमिक विद्यालय व प्राथमिक विद्यालय को जारी एक पत्र में बताया कि अत्यधिक वर्षा को देखते हुए दिनांक 3 सितंबर 2024 को धार कलेक्टर के आदेश अनुसार जिले की समस्त शासकीय / अशासकीय संस्थाओं मैं अवकाश घोषित किया है।

 वर्षा की जानकारी
जिले में अब तक 689.6 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है जबकि गत वर्ष इस अवधि में 468.3 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई थी। कलेक्टर कार्यालय भू अभिलेख धार से प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक धार में 686.9, तिरला में 496.5, पीथमपुर में 750.8, नालछा में 706.6,बदनावर में 578.5, सरदारपुर में 757.0, कुक्षी 746.0, बाग 876.0 निसरपुर 636.2, डही 505.0, मनावर 683.0, उमरबन 654.3, गंधवानी 837.6,एवं धरमपुरी में 740.0 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post