-->

मांगोद मनावर मार्ग पर ट्राला पलटा, ड्राइवर को बदमाशों ने मारे पत्थर

मांगोद मनावर मार्ग पर ट्राला पलटा
ड्राइवर को बदमाशों ने मारे पत्थर
 रात्रि 1 बजे से मांगोद मनावर जाम
 
✍️- अभिजीत पंडित
अमझेरा। मांगोद मनावर मार्ग पर सीमेंट से भरा ट्राला पलटने से भेरू घाट मे 10 घंटे से जाम लगा है । ट्राला चालक मगन ने बताया की मनावर से सीमेंट भर कर उज्जैन की ओर जा रहा था रात्रि मे करीब एक बजे 10 से 12 अज्ञात बदमाशों द्वारा वाहन पर पथराव किया जिससे ट्राले को रोड पर हि खड़ा कर के हेल्पर ओर मे जान बचाकर ट्राले से कूड़कर भागे जिसके बाद ट्राला अनियंत्रित होकर बिच रोड मे पलटी खा गया।
 बदमाशों द्वारा पत्थर मारे जिससे ड्राइवर की नाक टूट गई। समाचार लिखे जाने तक मंगोड मनावर मार्ग  पुरी तरह जाम है । जाम के चलते मार्ग के दोनो ओर जाम लगा हुआ हे। यात्री बसे, निजी वाहन फसे हे यात्री परेशान हो रहे है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post