बढ़ते बिजली के बिल एवं स्मार्ट मीटर के विरोध में युवा कांग्रेस करेगा विद्युत मंडल का घेराव
धार। उपभक्ताओ को हर महीने बड़े हुए बिजली बिल थमाए जा रहे है, वही शहर सहित जिलेभर में स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे है, जिससे आने वाले समय में और अधिक बिजली बिल आने का भय बना हुआ है, वही त्योहारी सीजन में विद्युत मंडल द्वारा अघोषित बिजली कटौती की जा रही है, उपभोक्ताओं द्वारा जमा सिक्युरिटी राशि पर बहुत कम ब्याज और पेनल्टी के रूप में अधिक राशि वसूली जा रही है, इन सब को लेकर युवा कांग्रेस अध्यक्ष रोहित कामदार एवं शहर कांग्रेस अध्यक्ष जसबीर सिंह छाबड़ा के नेतृत्व में आंदोलन होगा, उक्त जानकारी देते हुए युवा कांग्रेस प्रवक्ता जीतू बाबा चौहान ने बताया की घेराव कार्यक्रम हेतु 28 अगस्त को जिला मुख्यालय के लालबाग में प्रातः 10 बजे से युवा कांग्रेस कार्यकर्ता उपभोक्ताओं से बढ़ते बिजली बिलों के अलावा विद्युत मंडल संबंधित शिकायत पत्र एकत्रित करेंगे, दोपहर साढ़े 12 बजे आम जनता के साथ कांग्रेसी कार्यकर्ता एवं नेतागण नौगांव स्थित विद्युत मंडल कार्यालय की ओर कूच करेंगे, कार्यालय पहुंचकर विद्युत मंडल अधिकारी के कार्यकाल में जाकर ज्ञापन एवं बढ़ते बिजली बिलों को कम करने हेतु शिकायत पत्र सौंपेंगे इस दौरान धार जिले के सभी कांग्रेसी विधायक, पूर्व सांसद- विधायक सहित कांग्रेस प्रकोष्ठों के पधाधिकारी, कार्यकर्ता गण एवं आम जनता शामिल होंगी।
Tags
धार