पुत्र की अंत्येष्टि,पिता का शव अभी तक नहीं मिला,
पुजारी और उसके पुत्र को आत्महत्या के लिए उकसाने पर सात लोगों पर प्रकरण दर्ज
परिजनों ने लगाए पुलिस पर प्रताड़ना के आरोप
✍️ ज्ञानेंद्र त्रिपाठी
धार/ धामनोद। जिले के धामनोद थाना अंतर्गत मेहगांव में मृतक के परिजनों द्वारा पिता पुत्र की आत्महत्या को लेकर जिन लोगों पर प्रताड़ना के आरोप लगाये है उन पर जांच उपरांत प्रकरण दर्ज किए गए इनमें से कुछ आरोपी को गिरफ्तार कार्यालय में पेश करने जेल भेजा गया है वही फरार अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।
धामनोद थाना क्षेत्र के ग्राम मेहगाँव के एक परिवार द्वारा घर से सोने के आभूषणों सहित नगदी चोरी होने का आरोप ग्राम के ही राम मन्दिर के पुजारी एवं उसके पुत्र पर लगाते हुए एक आवेदन पुलिस थाने पर दिया था। जिसे लेकर धामनोद पुलिस द्वारा राम मन्दिर के पुजारी अजय पिता विष्णुप्रसाद दुबे उम्र 50 वर्ष एवं उनके पुत्र शषांक पिता अजय दुबे उम्र 22 वर्ष को 16 अगस्त को पुछताछ के लिए थाने लाया गया था। कॉफी पुछताछ के बाद भी कुछ नहीं मिल पाने के बावजुद तीन दिनों तक यानी 18 अगस्त की देर रात्रि तक थाने पर रखा गया। इधर 19 अगस्त की देर रात्रि 11 बजे के लगभग मण्डलेष्वर से कसरावद जाने वाले नर्मदा पुल पर एक स्कूटर एवं दो जोड़ी चप्पल मिलने की सूचना मिलने के बाद से ही ग्राम में हड़कम्प मचा हुआ था। जो स्कूटर मण्डलेष्वर पुलिस को मिली वह स्कूटर अजय दुबे एवं शषांक दुबे की होना बताई गई। तभी से परिजनों में आवेदनकर्ता सहित पुलिस प्रषासन के खिलाफ आक्रोष दिखाई दे रहा था।
परिजन, पुलिस प्रशासन पर लगा रहे आरोप -
स्कूटर मिलने के बाद से ही मण्डलेष्वर पुलिस द्वारा एहतियात के तौर पर मंगलवार सुबह से ही एसडीआरएफ एवं गोताखोरों की मदद से दोनों को खोजने का प्रयास भी किया था परन्तु कोई सफलता नहीं मिली थी। बावजुद इसके परिजन भी लगातार अपने स्तर पर दोनों पिता पुत्र को ढुँढने का प्रयास लगातार कर रहे थे। आखिरकार 26 अगस्त सोमवार की देर शाम परिजनों को धरमपुरी के समीप ग्राम टवलाई में नर्मदा नदी में एक शव के तैरते होने की जानकारी मिली। जिसे उनके द्वारा ही नर्मदा से निकलवाया गया। जिसकी षिनाख्त में शषांक दुबे का होना परिजनों द्वारा बताया गया। धरमपुरी पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द किया। जिसके बाद परिजनों द्वारा शव का अन्तिम संस्कार कर दिया। वहीं अजय दुबे के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। आक्रोषित परिजन यहीं नहीं रुके वे अन्तिम संस्कार के तुरन्त बाद सैकड़ों ग्रामीणों के साथ धामनोद पुलिस थाने पर पहुँच गये। जहाँ सभी ने एक स्वर में चोरी की झुटी षिकायत का आवेदन देने वाले ग्राम मेहगाँव के ही परिवार के गौरीषंकर पिता जगन्नाथ पाटीदार, मनीष पिता गौरीषंकर पाटीदार, प्रज्ञा पति मनीष पाटीदार (लिपिक, न्यायालय मण्डलेष्वर), भूपेन्द्र पिता गौरीषंकर पाटीदार, दर्षना पिता भूपेन्द्र पाटीदार, आषीष पिता प्रेमचन्द पाटीदार सहित पुलिस उपनिरीक्षक नर्वदसिंह ठाकुर पर पिता पुत्र को झुठे मामलों में फँसाने, अपमानित करने, समाज के सामने जलिल करने, प्रताड़ित करने एवं हत्या करने सहित आत्महत्या के लिए उकसाने का प्रकरण दर्ज करने की मांग की।
परिजनों ने मांगे थाने के सीसीटीवी फुटेज -
एक जानकारी में यह भी मालुम हुआ है कि, मृतक शशांक दुबे के काका ललित दुबे द्वारा उक्त मामले की शिकायत पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों सहित कई जगहों पर की गई। वहीं दिनांक 16, 17, एवं 18 अगस्त 2024 इन तीन दिनों के थाने में लगे सीसीटीवी केमरे के फुटेज की भी मांग के लिए आरटीआई लगाई गई है। जिससे मालुम हो सके की अजय दुबे एवं शषांक दुबे के साथ पुलिस द्वारा पुछताछ के दौरान किस तरह से मारपीट एवं बर्बरता पूर्ण व्यवहार किया है।
क्या कहना है इनका -
मृतक का स्कूटर मंडलेश्वर थाने पर मिला था हमारे द्वारा दोनों थानों से प्रकरणों को बुलाया गया है। आगे की जाँच हमारे द्वारा की जा रही है वहीं मृतक के परिजनों द्वारा पिता पुत्र की आत्महत्या को लेकर जिन लोगों पर प्रताड़ना के आरोप लगाये है उन पर जांच उपरांत प्रकरण दर्ज किए गए - मोनिका सिंह, एसडीओपी धामनोद
धामनोद थाना प्रभारी अमित कुशवाहा ने बताया कि उक्त मामले में मार्ग जांच कर जो तथ्य आए हैं उस पर पाटीदार परिवार के दर्शना पिता भुपेन्द्र पाटीदार, प्रज्ञा पति मनिष पाटीदार, मनीष पिता गोरीशंकर पाटीदार, राजु उर्फ आशीष पिता प्रेमचन्द पाटीदार , नरेन्द्र पिता देवराम पाटीदार, गजेन्द्र पिता भगवान पाटीदार ,सुनिल पिता गब्बु पाटीदार निवासीयान मेहगाँव के ऊपर आत्महत्या के लिए उकसाने का प्रकरण दर्ज किया गया है।इनमें से कुछ आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है वही फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।
पुजारी और उसके पुत्र को आत्महत्या के लिए उकसाने पर सात लोगों पर प्रकरण दर्ज
परिजनों ने लगाए पुलिस पर प्रताड़ना के आरोप
✍️ ज्ञानेंद्र त्रिपाठी
धार/ धामनोद। जिले के धामनोद थाना अंतर्गत मेहगांव में मृतक के परिजनों द्वारा पिता पुत्र की आत्महत्या को लेकर जिन लोगों पर प्रताड़ना के आरोप लगाये है उन पर जांच उपरांत प्रकरण दर्ज किए गए इनमें से कुछ आरोपी को गिरफ्तार कार्यालय में पेश करने जेल भेजा गया है वही फरार अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।
धामनोद थाना क्षेत्र के ग्राम मेहगाँव के एक परिवार द्वारा घर से सोने के आभूषणों सहित नगदी चोरी होने का आरोप ग्राम के ही राम मन्दिर के पुजारी एवं उसके पुत्र पर लगाते हुए एक आवेदन पुलिस थाने पर दिया था। जिसे लेकर धामनोद पुलिस द्वारा राम मन्दिर के पुजारी अजय पिता विष्णुप्रसाद दुबे उम्र 50 वर्ष एवं उनके पुत्र शषांक पिता अजय दुबे उम्र 22 वर्ष को 16 अगस्त को पुछताछ के लिए थाने लाया गया था। कॉफी पुछताछ के बाद भी कुछ नहीं मिल पाने के बावजुद तीन दिनों तक यानी 18 अगस्त की देर रात्रि तक थाने पर रखा गया। इधर 19 अगस्त की देर रात्रि 11 बजे के लगभग मण्डलेष्वर से कसरावद जाने वाले नर्मदा पुल पर एक स्कूटर एवं दो जोड़ी चप्पल मिलने की सूचना मिलने के बाद से ही ग्राम में हड़कम्प मचा हुआ था। जो स्कूटर मण्डलेष्वर पुलिस को मिली वह स्कूटर अजय दुबे एवं शषांक दुबे की होना बताई गई। तभी से परिजनों में आवेदनकर्ता सहित पुलिस प्रषासन के खिलाफ आक्रोष दिखाई दे रहा था।
परिजन, पुलिस प्रशासन पर लगा रहे आरोप -
स्कूटर मिलने के बाद से ही मण्डलेष्वर पुलिस द्वारा एहतियात के तौर पर मंगलवार सुबह से ही एसडीआरएफ एवं गोताखोरों की मदद से दोनों को खोजने का प्रयास भी किया था परन्तु कोई सफलता नहीं मिली थी। बावजुद इसके परिजन भी लगातार अपने स्तर पर दोनों पिता पुत्र को ढुँढने का प्रयास लगातार कर रहे थे। आखिरकार 26 अगस्त सोमवार की देर शाम परिजनों को धरमपुरी के समीप ग्राम टवलाई में नर्मदा नदी में एक शव के तैरते होने की जानकारी मिली। जिसे उनके द्वारा ही नर्मदा से निकलवाया गया। जिसकी षिनाख्त में शषांक दुबे का होना परिजनों द्वारा बताया गया। धरमपुरी पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द किया। जिसके बाद परिजनों द्वारा शव का अन्तिम संस्कार कर दिया। वहीं अजय दुबे के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। आक्रोषित परिजन यहीं नहीं रुके वे अन्तिम संस्कार के तुरन्त बाद सैकड़ों ग्रामीणों के साथ धामनोद पुलिस थाने पर पहुँच गये। जहाँ सभी ने एक स्वर में चोरी की झुटी षिकायत का आवेदन देने वाले ग्राम मेहगाँव के ही परिवार के गौरीषंकर पिता जगन्नाथ पाटीदार, मनीष पिता गौरीषंकर पाटीदार, प्रज्ञा पति मनीष पाटीदार (लिपिक, न्यायालय मण्डलेष्वर), भूपेन्द्र पिता गौरीषंकर पाटीदार, दर्षना पिता भूपेन्द्र पाटीदार, आषीष पिता प्रेमचन्द पाटीदार सहित पुलिस उपनिरीक्षक नर्वदसिंह ठाकुर पर पिता पुत्र को झुठे मामलों में फँसाने, अपमानित करने, समाज के सामने जलिल करने, प्रताड़ित करने एवं हत्या करने सहित आत्महत्या के लिए उकसाने का प्रकरण दर्ज करने की मांग की।
परिजनों ने मांगे थाने के सीसीटीवी फुटेज -
एक जानकारी में यह भी मालुम हुआ है कि, मृतक शशांक दुबे के काका ललित दुबे द्वारा उक्त मामले की शिकायत पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों सहित कई जगहों पर की गई। वहीं दिनांक 16, 17, एवं 18 अगस्त 2024 इन तीन दिनों के थाने में लगे सीसीटीवी केमरे के फुटेज की भी मांग के लिए आरटीआई लगाई गई है। जिससे मालुम हो सके की अजय दुबे एवं शषांक दुबे के साथ पुलिस द्वारा पुछताछ के दौरान किस तरह से मारपीट एवं बर्बरता पूर्ण व्यवहार किया है।
क्या कहना है इनका -
मृतक का स्कूटर मंडलेश्वर थाने पर मिला था हमारे द्वारा दोनों थानों से प्रकरणों को बुलाया गया है। आगे की जाँच हमारे द्वारा की जा रही है वहीं मृतक के परिजनों द्वारा पिता पुत्र की आत्महत्या को लेकर जिन लोगों पर प्रताड़ना के आरोप लगाये है उन पर जांच उपरांत प्रकरण दर्ज किए गए - मोनिका सिंह, एसडीओपी धामनोद
धामनोद थाना प्रभारी अमित कुशवाहा ने बताया कि उक्त मामले में मार्ग जांच कर जो तथ्य आए हैं उस पर पाटीदार परिवार के दर्शना पिता भुपेन्द्र पाटीदार, प्रज्ञा पति मनिष पाटीदार, मनीष पिता गोरीशंकर पाटीदार, राजु उर्फ आशीष पिता प्रेमचन्द पाटीदार , नरेन्द्र पिता देवराम पाटीदार, गजेन्द्र पिता भगवान पाटीदार ,सुनिल पिता गब्बु पाटीदार निवासीयान मेहगाँव के ऊपर आत्महत्या के लिए उकसाने का प्रकरण दर्ज किया गया है।इनमें से कुछ आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है वही फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।
Tags
अपराध