अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी में तोड़फोड़,आगजनी की घटना मे शामिल तीन नेताओं को रासुका के तहत सेंट्रल जेल भेजा
धार। धार जिले के मनावर के समीप ग्राम
टोंकी स्थित अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी में तोड़फोड़,आगजनी की घटना को लेकर पुलिस प्रशासन की कारवाई जारी है।जानकारी के अनुसार मनावर के समीप ग्राम टोंकी सीमेंट कंपनी परिसर में बने आफीसों में गत 22 जूलाई सोमवार की रात को बड़ी संख्या विभिन्न असंतोषियों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया था।
विधायक अलावा ने कहा बदले की भावना से की गई कार्यवाही
जयस राष्ट्रीय सरंक्षक मनावर विधायक डॉ हिरालाल ने कहा कि टोंकी में सीमेंट फैक्ट्री में 1 माह में 2 आदिवासियों की मौत से उपजे जन आक्रोश से कंपनी में हुई तोड़फोड़ में कई बेकसूर आदिवासी युवाओ के ऊपर FIR दर्ज हुई और कई को पुलिस प्रताड़ित कर रही है।डॉ अलावा ने कहा जबकि इस मामले मे नियमों के विरुद्ध पाँचवी अनुसूचित आदिवासी क्षेत्र चल रही कंपनी को आरोपी नहीं बनाकर,क्षेत्र के आदिवासी समाज के साथ पुलिस ने बदले की भावना से कार्यवाही की ग़ई है। जिसके विरोध में 1 अगस्त को मनावर थाने पर जयस युवा समाज के प्रतिनिधियों की उपस्थिती में ज्ञापन दिया जायेगा।
धार। धार जिले के मनावर के समीप ग्राम
टोंकी स्थित अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी में तोड़फोड़,आगजनी की घटना को लेकर पुलिस प्रशासन की कारवाई जारी है।जानकारी के अनुसार मनावर के समीप ग्राम टोंकी सीमेंट कंपनी परिसर में बने आफीसों में गत 22 जूलाई सोमवार की रात को बड़ी संख्या विभिन्न असंतोषियों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया था।
जिसमें भाजपा जिला पंचायत सदस्य गणेश जर्मन,भाजपा नेता मेहतब फौजी,कैलाश राणा के खिलाफ रासुका की कार्यवाही की गई है।मामले को लेकर धार एसपी मनोज कुमार सिंह ने कहा संबंधित कंपनी में हुई घटना को लेकर पुलिस ने कार्यवाही शुरू कर दी हैं। कुल 11 आरोपियों को अरेस्ट कर लिया गया हैं, साथ ही तीन के खिलाफ रासुका की कार्यवाही की गई हैं, जिन्हें सेंट्रल जेल भेजा गया हैं।
विधायक अलावा ने कहा बदले की भावना से की गई कार्यवाही
जयस राष्ट्रीय सरंक्षक मनावर विधायक डॉ हिरालाल ने कहा कि टोंकी में सीमेंट फैक्ट्री में 1 माह में 2 आदिवासियों की मौत से उपजे जन आक्रोश से कंपनी में हुई तोड़फोड़ में कई बेकसूर आदिवासी युवाओ के ऊपर FIR दर्ज हुई और कई को पुलिस प्रताड़ित कर रही है।डॉ अलावा ने कहा जबकि इस मामले मे नियमों के विरुद्ध पाँचवी अनुसूचित आदिवासी क्षेत्र चल रही कंपनी को आरोपी नहीं बनाकर,क्षेत्र के आदिवासी समाज के साथ पुलिस ने बदले की भावना से कार्यवाही की ग़ई है। जिसके विरोध में 1 अगस्त को मनावर थाने पर जयस युवा समाज के प्रतिनिधियों की उपस्थिती में ज्ञापन दिया जायेगा।
Tags
अपराध