वन मंत्री से हटाए जाने पर नागर सिंह चौहान नाखुश,
कहा- सांसद पत्नी और वे देंगे मंत्री पद से इस्तीफा
भोपाल। आदिवासी कल्याण मंत्री नागर सिंह चौहान ने डॉक्टर मोहन यादव मंत्रिमंडल से इस्तीफे की पेशकश कर एमपी के राजनीति गलियारे में हलचल मचा दी है. अलीराजपुर से विधायक नागर सिंह चौहान मोहन कैबिनेट में मंत्री बनाए गए रामनिवास रावत को वन और पर्यावरण मंत्री बनाए जाने से नाखुशी जाहिर करते हुए इस्तीफे की धमकी दी है। वन और पर्यावरण मंत्रालय का प्रभार छीने जाने से आहत मंत्री नागर सिंह चौहान ने कहा कि वे 25 साल से भारतीय जनता पार्टी के लिए काम कर रहे है , लेकिन आज तक ऐसा नहीं हुआ कि पार्टी में किसी के कार्यकर्ता की सुनी ना गयी हो। ये मेरा ही नहीं, बल्कि प्रदेश के आदिवासियों का भी अपमान है
नागर सिंह चौहान अलीराजपुर से चौथी बार विधायक चुने गए-
मोहन सरकार में मंत्री नागर सिंह चौहान भारतीय जनता युवा मोर्चा की कार्य समिति के सदस्य हैं. मंत्री नागर नगरपालिका अलीराजपुर के अध्यक्ष रहे हैं। साथ ही वे भाजपा प्रदेश संगठन में प्रवक्ता के पद पर भी रहे। वर्ष 2003 में पहली बार विधायक चुने गए नागर सिंह चौहान वर्ष 2008 में दूसरी बार, 2013 में तीसरी बार और वर्ष 2023 में चौथी बार विधानसभा सदस्य निर्वाचित हुए.
पहली बार मंत्री बनाए गए है नागर सिंह
नागर सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 में अलीराजपुर से विधायक चुने जाने के बाद पहली बार मंत्री बनाए गए. उन्हें आदिवासी कल्याण मंत्रालय के साथ-साथ वन और पर्यावरण मंत्रालय का प्रभार दिया गया था. नागर सिंह चौहान गत 25 दिसम्बर 2023 को बतौर कैबिनेट मंत्री की शपथ ली थी.
इस्तीफे के फैसले पर अडिग मंत्री ने कहा कि फोरम पर अपनी बात रखूंगा वरना..
उन्होंने आगे कहा, मुझे पार्टी से नाराज़गी है, क्योंकि इतना बड़ा फ़ैसला लेने से पहले संगठन या सरकार ने फैसले से अवगत कराना भी उचित नहीं समझा. मोहन कैबिनेट से इस्तीफे के फैसले पर अडिग मंत्री ने कहा कि फोरम पर अपनी बात रखूंगा अगर फ़ैसला नहीं होता है, तो 1-2 दिन में वे इस्तीफ़ा दे दूंगा. साथ ही कहा, कि उनकी पत्नी भी इस्तीफ़ा देंगी।
रतलाम लोकसभा क्षेत्र से पहली बार महिला सांसद चुनी गईं अनीता चौहान
मंत्री नागर सिंह चौहान की पत्नी और रतलाम संसदीय क्षेत्र से बीजेपी सांसद अनीता नागर सिंह चौहान 2024 लोकसभा चुनाव में चुनी गईं. अनीता चौहान रतलाम से पहली महिला हैं, जिन्होंने यह मुकाम हासिल किया था. अनीता चौहान ने कांग्रेस नेता और प्रतिद्वंदी कांतिलाल भूरिया को 207232 मतों से हराकर जीत दर्ज की थी.
मंत्री नागर सिंह चौहान और पत्नी अनीता सिंह चौहान दोनों राजनीति में सक्रिय हैं
गौरतलब है मंत्री नागर सिंह चौहान की पत्नी अनीता सिंह चौहान भी राजनीति में सक्रिय हैं, जो रतलाम में बीजेपी सांसद हैं. मंत्री पद से इस्तीफ की चेतावनी देते हुए नागर सिंह चौहान ने एनडीटीवी को दिए एक्सक्लूजिव बयान में कहा कि उनकी पत्नी अनीता सिंह चौहान भी बीजेपी सांसद पद इस्तीफा देंगी.
Tags
भोपाल