-->

शाउमा विद्यालय मे नही मना गुरु पूर्णिमा उत्सव, लगे रहे ताले, प्रभारी प्राचार्य सेफुद्दीन शेख ने नहीं माना शासन का आदेश

शाउमा विद्यालय मे नही मना गुरु पूर्णिमा उत्सव, लगे रहे ताले, प्रभारी प्राचार्य सेफुद्दीन शेख ने नहीं माना शासन का आदेश

✍️- अभिजीत पंडित
अमझेरा। मप्र शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा एक अभिनव पहल करते हुए सभी शाशकीय एवं निजी विद्यालयों मे गुरू पूर्णिमा का दो दिवसीय उत्सव मनाने के निर्देश दिये गये थे उसके बाद भी नगर के प्रमुख  विद्यालय महाराव बख्तावर सिह शाउमावि मे ताले लगे रहे। कई बच्चे स्कूल के गेट के बाहर बैठ कर घर चले गये। जबकि स्कूल शिक्षा विभाग के उपसचिव प्रमोद सिह द्वारा दिनांक 17 जुलाई को एक आदेश जारी किया था जिसमे निर्देशित किया गया था की गुरु पूर्णिमा के अवसर पर दो दिवसीय उत्सव मनाया जाना हे जिसमे गणमान्य नागरिक सेवानिवरत शिक्षक आदि को आमंत्रित कर उन्हे सम्मानित करना था किन्तु नगर के सबसे बड़े विद्यालय मे कार्यक्रम नही होना जन चर्चा का विषय रहा। वही नगर के अन्य शासकीय विद्यालयों मे गरिमामई कार्यक्रम आयोजित किये गये।
इस संबंध मे सहायक आयुक्त ब्रजकांत शुक्ला का कहना है कि  गुरु पूर्णिमा का उत्सव सभी विद्यालयों मे मनाया जाना था आज अमझेरा के स्कूल मे क्यो कार्यक्रम नही हुआ प्रभारी से चर्चा करता हू ।
प्रभारी प्राचार्य सेफुद्दीन शेख ने चर्चा मे बताया की हमारे विद्यालय मे एक दिन पूर्व ही कार्यक्रम आयोजित कर लिया गया था।
 इस आदेश के तहत सरकार ने दिए थे दो दिवसीय कार्यक्रम 

Post a Comment

Previous Post Next Post