धार में आकाशीय बिजली गिरने से तीन बच्चों की मौत,
धार शहर के अर्जुन कॉलोनी क्षेत्र में अब से कुछ समय पूर्व आकाशीय बिजली गिरने से तीन बच्चों की मौत हो गई। वही एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अर्जुन कॉलोनी में कुछ बच्चे खेल रहे थे इस दौरान अचानक तेज बारिश आ जाने से बच्चे बारिश से बचाव के लिए एक पेड़ के नीचे आ गए उसे दौरान आकाशीय बिजली पर गिरने से तीन बच्चे मौत के मुंह में समा गए और एक बच्चे का धार जिला भोज चिकित्सालय आईसीयू में उपचार चल रहा है।
क्षेत्रीय रह वासियों ने एंबुलेंस की मदद से बच्चों को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां भोज चिकित्सालय में डॉक्टर ने 11 वर्षीय गणेश, 12 वर्षीय गालियां और 15 वर्षीय पंकज को मृत घोषित कर दिया जबकि अन्य एक बच्चे का इलाज चल रहा है।
घटना की जानकारी लगते ही एसडीएम रोशनी पाटीदार नगर पुलिस अधीक्षक विजय बास्केल, डीएसपी आनंद तिवारी, थाना प्रभारी समीर पाटीदार सहित शासकीय अमला जिला भोज चिकित्सालय पहुंचा।
जानकारी लगते ही बड़ी संख्या में क्षेत्र के रहवासी और परिजन वहां पहुंचे। इस दौरान परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था। एसडीएम ने बताया कि मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता की कार्रवाई की जा रही है.।
पुलिस ने मृतक बच्चों के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है वही धार कोतवाली पुलिस मर्ग कायम आगे की जांच में जुटी हुई है।
Tags
धार/ दुर्घटना