-->

कलेक्शन एंजेट के साथ लूट करने वाले आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, लूटी गई सामग्री जप्त

कलेक्शन एंजेट के साथ लूट करने वाले आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, लूटी गई सामग्री जप्त 
अमझेरा । एलएंडटी कंपनी के कलेक्शन एंजेट के साथ लुट की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों को पकड़ने मे अमझेरा पुलिस को सफलता मिली है।  5 जून को अमझेरा थाना क्षैत्र के केलीकला एंव बलेडी के बीच मे सुबह 10 बजे के लगभग रोड पर खडे बदमाशो ने लुट की वारदात को अंजाम देकर भाग गये थे। एंजेट के पास से समुह की महिलाओं को दिये गये लोन की रिकवरी के 44 हजार  रू एंव फिंगर प्रिंट डिवाइस व समुह के केश कलेक्शन कि सीट थी जिसे बदमाशों ने वारदात के दौरान लूट लिया था।
यह हुआ घटनाक्रम-
एसडीओपी आशुतोष पटेल ने जानकारी देते हुये बताया की फरियादी हरिसिंह ठाकुर पिता  दिलीप सिह ठाकुर जाति सेंधव उम्र 33 साल निवासी ग्राम हिम्मतपुरा थाना इछावर जिला सिहोर हाल मुकाम वैभव कॉलोनी रामचन्द्र बारोड का मकान राजगढ जिला धार का एल. एण्ड.टी कंपनी शाखा रिंगनोद में काम करता है इनके द्वारा महिलाओ का समुह बनाकर ग्रुप लोन दिया है जो समुह के रुपये का कलेक्शन करने के लिए ग्राम केलीकला गया था रुपये कलेक्शन करके केलीकला से वापस रिंगनोद जाने के लिए केलीकला से निकला तो ग्राम केलीकला व ग्राम बलेडी के बीच पुलिया के पास सुबह करीबन 10.30 बजे तीन बदमाश मिलकर फरियादी का बैग व मोबाईल छिन कर भाग गये फरियादी के बैग के अन्दर नगदी रुपये, फिगर प्रिंट डिवाईस व केश कलेक्शन की शीट रखी थी।

खुफिया तंत्र की सक्रियता से तीनों आरोपी हुए गिरफ्तार- 
फरियादी कि रिपोर्ट पर थाना अमझेरा द्वारा धारा 392 भादवि का दर्ज किया गया तथा  गोपनीय सूचना तंत्र के आधार पर घटना करने वाले तीनों आरोपी कैलाश पिता कनसिंह परमार उम्र 23 साल निवासी ग्राम धामाखेडी,  दीपसिंह पिता सुभान परमार उम्र 19 साल निवासी ग्राम धामाखेडी,  कालु पिता सुभान परमार उम्र 27 साल निवासी ग्राम धामाखेडी को पकडा थाना लाकर सख्ती से पुछताछ करने पर जिन्होने जुर्म करना स्वीकार किया तथा आरोपीयो से 44000- रुपये नगदी व फिंगर प्रिंट डिवाईस, केश कलेक्शन कि शीट इनके घर से जप्त किये गये है।
 इनकी भूमिका रही सराहनीय -
मामले में थाना अमझेरा निरीक्षक रविन्द्र कुमार बारिया के नेतृत्व तथा उनकी टीम उनि जयपाल बिल्लौरे, कार्य. सउनि. भुरसिंह बघेल, कार्य. सउनि. रामसिंह मुनिया, कार्य.प्र. आर. रामकृष्ण गामड, आरक्षक रामगोपाल बैरागी, आरक्षक राहुल मंडलोई, आरक्षक तेजेन्द्र सिसोदिया, आरक्षक प्रवीण गौरे को आरोपियों को गिरफ्तार करने एव माल जप्त करने मे सराहनीय भूमिका रही । 

-

Post a Comment

Previous Post Next Post