- इंदौर-अहमदाबाद फोरलेन पर ड्राइवरों ने किया चक्काजाम, दो किलोमीटर लगा लंबा जाम

धार। आज इंदौर -अहमदाबादफोरलेन स्थित लबरावदा फाटे पर हिट एंड रन मामले में लागू नए कानून के विरोध में आल ड्राइवर कल्याण संघ ने चक्काजाम कर दिया। फोरलेन पर चक्काजाम से दो किलोमीटर सडक पर आवाजाही अवरुद्ध हो गई। ट्रक चालक नए कानून का विरोध कर नारेबाजी की । फोरलेन पर पुलिस छोटे वाहनो को निकाल रही है। ट्रक टेलर जैसे वाहनों की फोरलेन पर लंबी कतारें है। वही पुलिस द्वारा छोटे वाहनों को निकाला गया।
ड्रायवरो कहना है कि सरकार द्वारा जो कानून बनाया गया है उसमें किसी कारण से वाहनों का एक्सीडेंट हो जाता है तो ड्राइवर को 10 साल की सजा और 7 लाख का जुर्माना होगा। ऐसी स्थिति में कैसे कोई ड्राइवर अपना वाहन चलाएंगा क्योंकि वाहन चालक ड्राइवर को सिर्फ 5 से 10 हजार की सेलेरी मिलती है जो परिवार के भरण पोषण, बच्चों की पढ़ाई और ईलाज में खर्च हो जाती है। सरकार के इस काले कानून का विरोध में चक्का बंद करो अभियान चलाया जा रहा है।
