प्याज निर्यात पर लगे प्रतिबंध को हटाने के लिए किसानों ने दिया विधायक को को ज्ञापन
धरमपुरी विधानसभा के सैकड़ो किसानों ने प्याज निर्यात पर लगे प्रतिबंध को हटाने के लिए धर्मपुरी विधायक कालू सिंह ठाकुर को प्रधानमंत्री के नाम से ज्ञापन दिया। देखने में आ रहा है कि पिछले कुछ वर्षों से आए मौसम परिवर्तन के कारण फसलों के उत्पादन में कमी आ रही है। और बीज, खाद मजदूरी के भाव में वृद्धि होने के कारण किसानों को प्याज का उचित मूल्य नहीं मिल पा रहा है। कई बार तो किसानों को अपनी फसल की लागत भी निकलने में पसीने आ रहे हैं। इस बार अधिक वर्षा होने के कारण किसानों ने भरपूर प्याज लगाया है। लेकिन आयात निर्यात नीति के तहत किसानों को प्याज की फसल का उचित दाम नहीं मिल पा रहा है कई बार तो लागत भी वसूल नहीं हो रही है उसी को देखते हुए भारतीय किसान संघ के नेतृत्व में क्षेत्र के सभी किसानों ने संगठित होकर प्रधानमंत्री के नाम से ज्ञापन दिया और सरकार से प्याज निर्यात पर प्रतिबंध हटाने हेतु कालू सिंह ठाकुर से चर्चा की और कहा कि अगर वास्तविक मूल्य नहीं मिला तो किसान चरणबद्ध तरीके से धरना देंगे एवं भूख हड़ताल करेंगे। सैकड़ो किसानों ने हस्ताक्षर अभियान के तहत हस्ताक्षर कर हस्ताक्षर पत्र, ज्ञापन के साथ सौपा। ज्ञापन की प्रति माननीय मुख्यमंत्री एवं कलेक्टर के नाम से भी दी।
Tags
धामनोद