-->

पीथमपुर में चोरी की शंका में खंभे से बांधकर युवक की बेरहमी से पिटाई, ठेकेदार समेत तीन गिरफ्तार

पीथमपुर में चोरी की शंका में खंभे से बांधकर युवक की बेरहमी से पिटाई, ठेकेदार समेत तीन गिरफ्तार 
धार।धार जिले के पीथमपुर मेंं  मानवता को शर्मसार करने करने वाली घटना सामने आई है। जहां चोरी की शंका  में एक युवक को खंभे से बांधकर उसके साथ बेरहमी से मारपीट की।वहीं इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने संज्ञान लेते हुए आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया।

उक्त  मामला पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र के थाना सेक्टर 1 आईसर चौराहे के पास राऊ पीथमपुर हाईवे का है जहाँ निर्माण कार्य करने वाले एक ठेकेदार ने सरिया चोरी के आरोप में कुंदन नामक युवक को पकड़ा था। ठेकेदार और उसके साथियों ने कुंदन पर चोरी का इल्जाम लगाते हुए उसे खंभे से बांध दिया और उसके कपड़े उतार कर उसे बेरहमी से पीटा । मारपीट की घटना को देखने के लिए आसपास के लोग वहां एकत्रित हो गए। उसके बावजूद लोगों के जमावड़े के बाद भी ठेकेदार की दबंगई  जारी रही और युवक को घंटो तक अपने आदमियों से पिटवाता रहा। वहीं मौजूद लोगों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। सेक्टर 1 थाना प्रभारी संतोष कुमार दूधी ने मामले को तुरंत संज्ञान में लेते हुए ठेकेदार ऋषभ जैन व उसके दो अन्य साथी संदीप और सुरेश पर मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। साथ ही कुंदन पर चोरी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर वैधानिक कारवाही की है।

- ज्ञानेंद्र त्रिपाठी

Post a Comment

Previous Post Next Post