-->

पीएम टेक्‍सटाइल प्रोजेक्‍ट में ली गई आदिवासियों की जमीन को लेने नहीं दिया जाएगा- श्री शेखावत



पीएम टेक्‍सटाइल प्रोजेक्‍ट में आदिवासियों की जमीन को लेने नहीं दिया जाएगा- श्री शेखावत

बदनावर के नवनिर्वाचित विधायक भंवरसिंह शेखावत पहुंचे बदनावर,कार्यकर्ताओं ने किया विधायक का स्‍वागत

बदनावर, 8 दिसंबर । बदनावर विधानसभा चुनावों में जीत दर्ज करने के बाद कांग्रेस विधायक श्री भंवरसिंह शेखावत शुक्रवार को बदनावर पहुंचे, यहां कार्यकर्ताओं ने खुले दिल से स्‍वागत किया। बदनावर विधायक शेखावत का कार्यकर्ताओं ने स्‍वागत कर बैठक का आयोजन किया। इसमें बदनावर के लिए शेखावत ने अपनी प्राथमिकता वाले कामों की जानकारी देते हुए कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।इ स दौरान बदनावर के नवनिर्वाचित विधायक शेखावत ने साफ कर दिया है कि पीएम टेक्‍सटाइल प्रोजेक्‍ट में ली गई आदिवासियों की जमीन को लेने नहीं दिया जाएगा। यदि आदिवासियों की जमीन जाती है तो इतना बड़ा आंदोलन खड़ा होगा कि कोई रोक नहीं पाएगा। बैठक को संबोधित करते हुए विधायक शेखावत ने कहा किसानों-आदिवासियों की जमीन नहीं जाने दी जाएगी। 21 गांव के किसानों को एकत्रित करो। भैंसोला में गलत जमीन बताकर इस प्रोजेक्‍ट को लागू किया है। शेखावत ने कहा केंद्र सरकार को गलत जानकारी देकर इस प्रोजेक्‍ट को लागू किया गया है। जिस जमीन पर यह प्रोजेक्‍ट लगाया जा रहा है, वहां उस जमीन पर किसान खेती करते है। हमनें इसके लिए पीएमओ और केंद्र के जनरल सेक्रेटी को पत्र लिखा है। जिसमें सारी जानकारियां दी गई है। इसके बावजूद यदि आदिवासियों की जमीन ली जाती है तो बड़ा आंदोलन खड़ा होगा।कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बदनावर विधायक शेखावत ने कहा कि कोई भी चिंता मत करो, कोई भी तुम्‍हारे काम रोकने वाला नहीं है। क्‍योंकि मैं जिस स्‍कूल से पहले पढ़कर आया था, आज उसी स्‍कूल के बच्‍चें सरकार में आए है। शेखावत को शासन-प्रशासन से काम करवाना आता है। आप देख सकते है कि पिछले 8-10 दिन में शासन-प्रशासन की कार्यशैली में परिवर्तन आ गया है। अब थाने पर किसी को रिपोर्ट लिखाने के लिए ढ़ाई-ढ़ाई घंटे इंतजार नहीं करना पड़ेगा। आप जाईये आपकी सुनवाई भी होगी, अर्जी भी लिखी जाएगी। मैंने कहा था कि यह बड़ी लड़ाई है। मैं एक-एक चेहरा जानता हूं, जिन्‍होंने मेहनत की है, काम किया है। पंचायतों का इतिहास उठाकर देखा तो बड़े-बड़े गड्ढेे थे। आज हमारे कार्यकर्ताओं ने उन गड्ढों को भरने का प्रयास किया और हमारी पार्टी को आगे भी बढ़ाया।

Post a Comment

Previous Post Next Post