नगरीय प्रशासन की अनदेखी से रोज लगता जाम,
सर्विस मार्ग पर अतिक्रमण कारियो का कब्जा
पीथमपुर से- अमित त्रिवेदी
अतिक्रमण विरोधी दस्ता सिर्फ वेतन लेने के लिए
पीथमपुर। औद्योगिक नगरी पीथमपुर के बीच से गुजरने वाले महू नीमच फॉर लेंन पर लगातार हादसे हो रहे है। पिछले दिनों एक दिन में सड़क हादसे में तीन लोगो की जान चली गई। तीन में से दो की उम्र मात्र 13 से 14 वर्ष थी। इन दुर्घटनाओं का मुख्य कारण था महू नीमच मार्ग के दोनो और अवैध रूप से खड़े किए गए चारपहिया वाहन जो फॉर लेन को टू लेंन कर देते हे। सड़क किनारे खड़े वाहनों में ज्यादातर वाहन व्यापारी वर्ग , बैंक कर्मचारियों के है जो सुबह से शाम तक एक ही जगह निर्भीक हो कर वाहन खड़े कर अपने काम पर जाते है। पिछले दिनों हुई दुर्घटना के बाद पुलिस अमला अपने स्तर पर वाहन मालिकों को समझाइश, चलानी कार्यवाही कर भी रहा है। परंतु पुलिस के जाने के बाद फिर वाहन मालिक अपने वाहन खड़े कर देते है। जिससे सुबह और शाम जाम के साथ ही दुर्घटनाओं का अंदेशा बना रहता है ।
नगर पालिका अधिकारी भी नही दे रहे ध्यान
एक और नए मुख्यमंत्री मोहन यादव के आने के बाद जहा इंदौर जैसे नगरों में अतिक्रमण की मुहिम चल रही है वही पीथमपुर न पा अधिकारी सिर्फ खाना पूर्ति में ही लगे है। महू नीमच मार्ग के साथ सर्विस मार्ग पैदल चलने के लायक भी नहीं है जहा दुकानदारों ने अपना सामान सर्विस मार्ग तक फैला रखा है। यही स्थति हाउसिंग बोर्ड, छत्रछाया, जय नगर, व पुरानी सब्जी मंडी , इंडो रामा छेत्र के इलाकों में भी हे यहां दुकानदार अपनी दुकानों की सीमा से 10 फिट तक अतिक्रमण कर बैठे हे जहा से चारपहिया तो दूर आप दो पहिया वाहन लेकर भी नही निकल सकते। जबकि नगर पालिका के पास अतिक्रमण विरोधी दस्ता मौजूद हे जिसमे कई कर्मचारी बैठे बैठे वेतन लेकर मजे कर रहे हे।
Tags
Pithampur