स्वास्थ परिक्षण शिविर का आयोजन, 75 से ज्यादा मजदूरों का हुआ परीक्षण
पीथमपुर से -अमित त्रिवेदी
पीथमपुर।औद्योगिक नगरी पीथमपुर के आईसीटीसी पीथमपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पीथमपुर द्वारा स्वास्थ परिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। नोडल अधिकारी डा. संजय जोशी एवं सीएचसी प्रभारी डा. एन के खांडे के मार्गदर्शन में आउटरीच एक्टिविटी के दौरान एसएम ऑटो इंजिनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी में हेल्थ कैंप किया गया जिसमे आईसीटीसी काउंसलर जितेंद्र मंडलोई एवं आईसीटीसी एलटी जितेन्द्र गडरिया द्वारा 75 कर्मचारियों/अधिकारियों कीएचआईवी,सीफलिस,हेपेटाइटिस बि, आरबीएस व बीपी की जांच की गई।
उपस्थित कर्मचारियों को जांच के बाद उचित सलाह व इलाज हेतु समझाइश दी गई । एसएम ऑटो के प्लांट हेड राजीव रायजैदा व एचआर मैनेजर राजकुमार द्वारा स्वास्थ कर्मचारियों का आभार माना ।
Tags
Pithampur