पुलिस कप्तान ने बदमाशों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही व अवैध जुआ सट्टा व अवैध शराब की रोकथाम हेतु निर्देश दिये ।
- सत्येंद्र मिश्रा
धार पुलिस कप्तान मनोजकुमार सिंह द्वारा दिनांक 27.12.2023 व 28.12.2023 की दरमियानी रात थाना टांडा का औचक निरीक्षण कर थाने का रिकार्ड,हवालात, मालखाना सीसीटीवी कैमरे चैक किया । धार पुलिस कप्तान मनोजकुमार सिंह के औचक निरीक्षण के दौरान थाना प्रभारी जीएस भयडिया व रात्रि ड्युटी में लगे अधिकारी कर्मचारी ड्युटी पर मुस्तैद मिले।
पुलिस अधीक्षक धार द्वारा ड्युटीरत् अधिकारी कर्मचारीयों से व्यक्तिगत रुप से रुबरु होकर हालचाल व समस्या के सबंध में जायजा लिया तथा थाना टांडा के अन्तगर्त आने वाले बदमाश गांवों की जानकारी ली तथा अपराधों पर नियत्रंण करने तथा दर्ज अपराधों के समय सीमा पर निकाल करने पर थाना प्रभारी जीएस भयडिया व टांडा पुलिस स्टाफ की सराहना की।बाद मे थाना टांडा के आसपास क्षैत्र नरवाली,बराड,बांकी,घोर, चुम्पिया,आम्बासोटी ताराघाटी में पेट्रोलिंग किया गया । पुलिस कप्तान द्वारा बदमाशों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही करने व अवैध जुआ सट्टा व अवैध शराब की रोकथाम हेतु निर्देश दिये गये ।