ग्रामीण डी आई जी श्री राजेश हिंगणकर ने किया थाने का रात एक बजे औचक निरीक्षण
पीथमपुर। औद्योगिक नगरी पीथमपुर के पीथमपुर अनुभाग का औचक निरीक्षण करने पहुंचे ग्रामीण डी आई जी राजेश हिंगणकर। जानकारी के अनुसार रात करीब एक बजे अचानक ग्रामीण डी आई जी राजेश हिंगणकर सेक्टर एक थाना पहुंचे। थाने की व्यवस्था व कागजी कार्यवाही का बारीकी से निरीक्षण करने के बाद ग्रामीण डी आई जी ने उपस्थित थाना स्टाफ से मुलाकात कर परिचय प्राप्त किया। ओचक निरीक्षण में डी आई जी ने थाने के अपराध, मर्ग, व गुमशुदा व्यक्तियों संबंधी रजिस्टर को बारीकी से जांचा व रिकार्ड व्यवस्थित रूप से रखने के लिए सहायक उपनिरीक्षक अजय सिंह भदौरिया की विशेष प्रशंशा कर पाच सौ रुपए का नगद पुरस्कार दे कर सम्मानित किया।
वही नगर की रात्रि गस्त में मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी करने वाले पुलिस कर्मियों को प्रशस्ति पत्र से सम्मान करने की बात कही। वही समस्त थाना स्टाफ की मुस्तैदी व कार्य निष्ठा के लिए थाना प्रभारी संतोष कुमार दूधी को बधाई दी।
Tags
पीथमपुर