-->

फोटोशॉप एप से आधार कार्ड मे टेम्परिंग कर मुसलमान को हिन्दू बनाने वाले को जेल

फोटोशॉप एप से आधार कार्ड मे टेम्परिंग कर मुसलमान को हिन्दू बनाने वाले को जेल 
आरोपी विगत 12 वर्ष से भी अधिक समय से कुक्षी, सिंघाना, मनावर, गंधवानी, अलिराजपुर क्षेत्र मे हिंदू के नाम से कार्य कर रहा था।

धार।कुक्षी पुलिस द्वारा राजस्थान के फलौदी से
फोटोशॉप एप से आधार कार्ड मे टेम्परिंग कर मुसलमान को हिन्दू बनाने वाले आरोपी आनलाईन दुकान संचालक को गिरफ्तार किया है।
 कुक्षी थाने पर दिनांक 13/09/2025 को फरियादी संदीप पिता कैलाश जादम ने आवेदन दिया कि एक व्यक्ति जो मुसलमान है, वह हिन्दू नाम-पते से और फर्जी आधार कार्ड बनाकर कुक्षी मे रह रहा है, और हिन्दू नाम से ही हलवाई का व्यवसाय कर रहा है। सूचना पर कुक्षी पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये दिनांक 14/09/2025 को उक्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया जिसने पूछताछ पर अपना नाम श्यामलाल पिता देवाराम प्रजापत उर्फ हुजूर खाँ पिता ईलमदीन मुसलमान निवासी ग्राम चाडी जिला फलौदी राजस्थान का होना बताया, आरोपी से पूछताछ पर उसके पास श्यामलाल पिता देवाराम तथा हुजूर खाँ पिता ईलमदीन के नाम से दो अलग-अलग आधार कार्ड मिले तथा श्यामभाई हलवाई के नाम के विजिटिंग कार्ड व हलवाई के पम्फलैट भी मिले, आरोपी ने पूछताछ पर राजस्थान से हिन्दू नाम का आधार कार्ड बनवाना बताया जिस पर कुक्षी पुलिस के सहायक उपनिरीक्षक चंचलसिंह चौहान के नेतृत्व मे पुलिस टीम को राजस्थान भेजा गया था जिसने राजस्थान के फलौदी जिले के भोजासर थाना क्षेत्र मे ग्राम चाडी मे दबिश देकर आरोपी फर्जी आधार कार्ड बनानेवाले आरोपी डुंगरराम पिता प्रेमाराम प्रजापत को गिरफ्तार कर कुक्षी कोर्ट मे प्रस्तुत किया जहाँ से दोनो आरोपियो को जेल भेज दिया गया है। आरोपी विगत 12 वर्ष से भी अधिक समय से कुक्षी, सिंघाना, मनावर, गंधवानी, अलिराजपुर क्षेत्र मे श्यामभाई हलवाई के नाम से कार्य कर रहा था।
इस उल्लेखनीय सफलता मे निरीक्षक राजेश यादव, सहायक उप निरीक्षक चंचलसिंह चौहान, प्र. आर. 213 सतीश, प्र. आर. 866 खेमचन्द पाल, आर. 886 अजय तंवर, 997 विपिन यादव, 462 नीरज, 45 महेन्द्र का विशेष योगदान रहा है।
जिला पुलिस अधीक्षक श्री मयंक अवस्थी द्वारा कुक्षी पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post