घर में घुसकर 5 साल के मासूम की बेहरमी से हत्याः गर्दन धड़ से अलग और तीन टुकड़े में मिले शव, ग्रामीणों की पिटाई से आरोपी की भी मौत
धार से ज्ञानेंद्र त्रिपाठी
धार। जिले के कुक्षी थाना अंतर्गत ग्राम आली के फलिया धूल बयड़ी में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। घर में घुसकर मासूम की बेहरमी से हत्या कर दी। हत्यारे ने धारदार फालिया से बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया। बच्चे की गर्दन धड़ से अलग हो गई और शरीर के तीन टुकड़े हो गए। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
अज्ञात व्यक्ति ने घर में घुसकर उतारा मौत के घाट
दरअसल धूलबयड़ी फलिया में कालू सिंह के घर अपाचे बाइक से एक अज्ञात व्यक्ति आया और घर में घुसकर पलंग पर बैठ गया। घर में मौजूद कालू और पत्नी ने उससे पूछा की कौन हो और क्यों आए हो। इतना सुनने के बाद अचानक आरोपी घर में टंगा धारदार फालिया उठाकर लहराने लगा जिससे कालू डरकर बाहर भाग गया। उसकी पत्नी कुछ समझ पाती इससे पहले उसने 5 वर्षीय मासूम विकास के ऊपर ताबड़तोड़ वार कर दिए। वार इतना संघातिक था कि बच्चों की गर्दन धड़ से अलग हो गई और शरीर के तीन टुकड़े हो गए।
हत्या के बाद आरोपी मौके से भाग गया
यह सब देख मासूम बच्चे की मां बदहवास होकर चीखने लगी। चीखने पर आरोपी बाइक को छोड़कर भाग हो गया। महिला की चीख सुनने के बाद ग्रामीणों की भीड़ लग गई व पुलिस को सूचना दी। मासूम बालक के शव को सिविल अस्पताल कुक्षी में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, वहीं शाम को पैनल द्वारा बालिका का पोस्टमार्टम किया गया।
ग्रामीणों ने की पिटाई, आरोपी की अस्पताल में मौत-
पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने बताया कि मासूम की निर्ममता से हत्या करने वाले आरोपी की आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा पिटाई की पुलिस को सूचना मिली। पुलिस अभिरक्षा में आरोपी को अस्पताल ले जाया गया जहां पर उसका उपचार करवाया गया। उपचार के दौरान आरोपी की मौत हो गई। आरोपी महेश मेड़ा अलीराजपुर जिले के ग्राम बागदी का रहने वाला और कई दिनों से घर से गायब था। परिजनों ने बताया कि उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। पूरे मामले की जांच की जा रही है।
Tags
अपराध