-->

जेतपुरा के खेत से नौगांव थाना प्रभारी ने 6 सटोरियों को पकड़ा , एक फरार

जेतपुरा के खेत से नौगांव थाना प्रभारी ने 6 सटोरियों को पकड़ा , एक फरार

धार।धार के नौगांव पुलिस ने ग्राम जेतपुरा में आनंद के खेत में सट्टा खाते हुए 6 सटोरियों पकडा, इनके पास से 39हजार रुपए नगद बरामद, सात मोबाइल  एवं रजिस्टर में लाखों का
लेन देन का हिसाब मिला। मामले में खेत मालिक आनंद पिता रामचंद्र राणा जो कई समय से खेत में सट्टा ले रहा था उसे मुख्य आरोपी बनाया गया है। वही एक आरोपी फरार हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार धार नौगांव थाना प्रभारी सुनील शर्मा  ने ग्राम जेतपुरा में आनंद पिता रामचंद्र राणा उम्र 25 साल निवासी जेतपुरा के खेत में सट्टा खाते हुए 6 सटोरियों पकडा जिनमें आनंद  के साथ संतोष पिता रामसिहं राजपुत उम्र 50 साल निवासी जेतपुरा, टोनी पिता रतन राठौर बलाई उम्र 36 साल निवासी जेतपुरा , छगनलाल पिता शिवनारायण लौधा उम्र 40 साल निवासी जेतपुरा, दिलीप पिता रणजीत राजपुत उम्र 60 साल निवासी कलमखेडी , आकाश पिता बाबुलाल नायक  बंजारा उम्र 40 साल निवासी उटावद को गिरफ्तार किया है वही एक आरोपी साजिद निवासी जेतपुरा फरार हो गया है। उक्त आरोपियों के विरुद्ध 4a पब्लिक गेम्बलिंग ( म.प्र.) एक्ट 1976 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है वही 35 बीएनएसएस का नोटिस दिया गया । आरोपीगणो से सट्टा अंक पर्ची पर लिखते हुए कुल 39,000 रूपये नगद व 04 सट्टा डायरी सट्टे के अंक लिखे हुये , 01 हिसाब का रजिस्टर सट्टे का तथा कुल 07 मोबाईल फोन के साथ रंगे हाथ पकड़ा ।

Post a Comment

Previous Post Next Post