-->

शहर के बाग बगीचे एवं मंडी क्षेत्र में नशेड़ियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई - नवागत सीएसपी सुजावल जग्गा


शहर के बाग बगीचे एवं मंडी क्षेत्र में नशेड़ियों के खिलाफ होगी सख्त करवाई
जनता, प्रशासन और पुलिस के सहयोग लेकर हम अपराधों पर लगाम लगाएंगे - नवागत सीएसपी सुजावल जग्गा        


ज्ञानेंद्र त्रिपाठी                                                      
नवागत नगर पुलिस अधीक्षक (सीएसपी) आईपीएस सुजावल जग्गा ने पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान शहर की कानून-व्यवस्था और सामाजिक हालात पर खुलकर चर्चा की।
मुख्य बिंदु-
- ऑनलाइन ठगी से सतर्क रहने की सलाह
- शहर के बाग बगीचे एवं मंडी क्षेत्र में नशेड़ियों के खिलाफ होगी सख्त करवाई
 - अपराधिक तत्वों और फरार वारंटियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान
-बदहाल यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने का प्रयास
-एकांकी व्यवस्था होगी लागू
-अतिक्रमण के विरुद्ध होगी संयुक्त कार्यवाही
- तेज साउंड वाले बुलेट साइलेंसर पर कार्रवाई 
धार।नवागत नगर पुलिस अधीक्षक (सीएसपी) आईपीएस सुजावल जग्गा ने  पदभार ग्रहण पश्चात उन्होंने पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान शहर की कानून-व्यवस्था और सामाजिक हालातो पर पत्रकारों से चर्चा की।
सीएसपी जग्गा ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता शहर में शांति, सौहार्दपूर्ण वातावरण और मजबूत कानून व्यवस्था बनाए रखना है। उन्होंने कहा, "धार की जनता, प्रशासन और पुलिस का सहयोग लेकर हम अपराधों पर लगाम लगाएंगे और नागरिकों को सुरक्षित वातावरण प्रदान करेंगे।"
ऑनलाइन ठगी से सतर्क रहने की अपील-
सीएसपी ने नागरिकों को ऑनलाइन ठगी से सतर्क रहने की सलाह दी और बताया कि किस तरह सावधानी बरतकर साइबर अपराध से बचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि जागरूकता ही सबसे बड़ा हथियार है।
उन्होंने शहर की प्रमुख समस्याओं पर भी प्रकाश डाला । कहा कि ट्रैफिक जाम की समस्या को प्राथमिकता से हल किया जाएगा। इसके लिए यातायात थाना के साथ मिलकर सुनियोजित योजना के तहत कार्य किया जाएगा।एकांकी व्यवस्था लागू किए जाने की व्यवस्था पर विचार किया जाएगा साथ ही अतिक्रमण के विरुद्ध होगी संबंधित विभाग के साथ संयुक्त कार्यवाही भी की जाएगी।
नशे और अवैध गतिविधियों पर सख्ती:
सीएसपी जग्गा ने कहा कि शहर में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही शहर के बाग बगीचे एवं मंडी क्षेत्र, हटवाड़ा क्षेत्र में नशेड़ियों के खिलाफ होगी सख्त करवाई की जायेगी। तथा, अपराधिक तत्वों और फरार वारंटियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा।
तेज साउंड वाले बुलेट साइलेंसर पर कार्रवाई:
उन्होंने स्पष्ट किया कि बुलेट गाड़ियों में लगे तेज आवाज वाले साइलेंसर पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया जाएगा। ऐसे वाहनों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई की जाएगी।
पत्रकार वार्ता के दौरान धार कोतवाली थाना प्रभारी श्री समीर पाटीदार, नौगांव थाना प्रभारी श्री सुनील शर्मा एवं यातायात प्रभारी श्री प्रेम सिंह ठाकुर की मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post