घर आंगन में बुजुर्ग महिला के साथ चेन स्नेचिंग, CCTV में कैद हुई वारदात, जांच में जुटी पुलिस
कोतवाली क्षेत्र की घटना, आरोपी वारदात के बाद मौके से फरार
धार शहर के फड़के मार्ग में आज सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई जब तीन बाइक सवार बदमाशों ने एक बुजुर्ग महिला की चेन पर झपटा मारा तथा हाथ के कंगन निकालकर मौके से फरार हो गए। जानकारी के अनुसार ये पूरी घटना पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. घटना के बाद परिजनों द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची. घटना की जानकारी ली गई. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
दरअसल पुष्पा पति बसंत राव गायकवाड उम्र 85 वर्ष निवासी फड़के मार्ग सुबह अपने घर आंगन में झाड़ू लगा रही थी इस दौरान तीन बाइक सवार युवक घर के बाहर पहुंचे. जैसे ही मौका पाते ही बुजुर्ग महिला के गले में पड़ी सोने की चेन झपट ली और दोनों हाथ में कहने कड़े भी निकाल लिए।जिसके बाद तीनों बदमाश मौके से फरार हो गए. जिससे आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है.। परिजनो ने इस मामले में पुलिस को तहरीर दी है।
Tags
अपराध