पुलिस द्वारा 3 लुटेरे आरोपियों को गिरफ्तार करने में मिली महत्वपूर्ण सफलता,लूटे गये सोने व चाँदी के आभूषण सहित अन्य सामग्री जप्त
पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक धार श्री मनोज कुमार सिंह के निर्देशन में थाना सादलपुर पुलिस को थाना क्षेत्रांतर्गत "ग्राम खड़ी से बेरछा रोड़" में लूट करने वाले 03 आरोपियों को गिरफ्तार करने व लूटे गये सोने/चाँदी के आभूषण, मोबाइल कीमती करीबन 2,27,000/-रुपये के जप्त करने में महत्वपूर्ण सफलता मिली है। यह सभी आदतन अपराधी हैं।
🔵 आरोपी विशाल के विरुद्ध थाना अमझेरा, राजगढ़, सादलपुर में कुल 04, आरोपी करण के विरुद्ध थाना अमझेरा, सादलपुर में कुल 06, आरोपी श्रवण के विरुद्ध थाना सादलपुर व गुजरात राज्य सहित कुल 02 अपराध विभिन्न धाराओं के पंजीबद्ध हैं।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धार श्री विजय डावर ने पत्रकार वार्ता में बताया कि घटना दिनांक 08/08/2025 की रात करीबन 08.00 बजे फरियादी लवेश पिता विजय कोहली नि. बाकुरली अपने परिजनों के साथ धार से अपनी मोटर सायकल से बाकुरली जा रहा था तभी ग्राम खडी से बेरछा रोड़ के मध्य अपाचे मोटर सायकल पर बैठे 03 बदमाशों व्दारा पीछा कर फरियादी की मो.सा. को लात मारकर गिरा दिया व फालिये से हमला व मारपीट कर सोने व चाँदी के आभूषण लूट कर ले गये । फरियादी की रिपोर्ट पर थाना सादलपुर पर अपराध क्रमांक 239/2025 धारा 309(4),309 (6) बीएनएस-2023 का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।
उन्होंने बताया कि थाना प्रभारी सादलपुर व्दारा 02 पुलिस टीम गठित कर संदिग्ध व्यक्तियों की लगातार पतारसी की जा रही थी व क्षेत्र में मुखबीरो को भी सक्रिय किया गया था। दौराने विवेचना मुखबीर की सुचना मिली की ग्राम खडी से बेरछा रोड़ के मध्य में लूट की घटना घटित करने वाले संदिग्ध पुनः वारदात करने हेतु मोटरसायकिल लेकर घुम रहे हैं। जिनका पीछा पुलिस टीम व फरियादी लवेश और जनसहयोग से करते मोटर सायकल चालक को पकड़ लिया गया तथा दो बदमाश अंधेरा का फायदा उठाकर भाग गए। पकडे गए चालक से उसका नाम व पता पूछते अपना नाम विशाल पिता दुलेसिंह ग्रेवाल, निवासी आनन्दखेड़ी, चौकी दसई, थाना- अमझेरा का होना बताया जिससे घटना के संबंध में पुछताछ करते दिनांक 08.08.2025 को खडी से बेरछा रोड़ के मध्य अपने साथी करण पिता छगन कटारा, जाति भील व श्रवण पिता रमेश कटारा, जाति- भील निवासी आनन्दखेड़ी, चौकी दसई, के साथ मिलकर घटना घटित करना स्वीकार किया गया।
थाना सादलपुर पुलिस टीम व्दारा फरार शुदा दोनों आरोपी करण व श्रवण की तलाश हेतु संभावित स्थानों पर दबिश देकर पकड़ा गया दोनों आरोपियों द्वारा घटना पुछताछ के दौरान घटना घटित करना स्वीकार किया गया। तीनों आरोपीयों से लूटा गया मश्रुका बरामद किया गया।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम
01 करण पिता छगन कटारा, जाति- भील, उम्र- 27 वर्ष, निवासी- आनन्दखेड़ी, चौकी- दसई,
थाना- अमझेरा जिला धार (म.प्र.)
02 श्रवण पिता रमेश कटारा, जाति- भील, उम्र- 24 वर्ष, निवासी- आनन्दखेड़ी, चौकी- दसई,
थाना- अमझेरा जिला धार (म.प्र.)
03 विशाल पिता दुलेसिंह ग्रेवाल, उम्र- 25 वर्ष, निवासी- आनन्दखेड़ी, चौकी- दसई,
थाना- अमझेरा जिला धार
जप्त मश्रुका
01 सोने के 02 सोने के मंगलसुत्र, 02 जोड़ चाँदी के पायल,
01 जोड़ सोने के टाप्स, 01 जोड़ आर्टिफिसियल टाप्स ,
01 विवो कम्पनी का मोबाईल व घटना मे प्रयुक्त
01 फालिया और 01 अपाचे मोटरसायकिल कुल कीमती मश्रुका करीबन
2,27,000/-रुपये
गिरफ्तार आरोपियों के आपराधिक रिकार्ड
01 विशाल पिता दुलेसिंह
ग्रेवाल, उम्र- 25 वर्ष,
निवासी- आनन्दखेड़ी, चौकी- दसई, थाना- अमझेरा अमझेरा 89/2024 294.323,327,506,34 भादवि.
राजगढ़ 540/2023 294.323,506,34 भादवि.
अमझेरा 412/2025 457, 380 भादवि.
सादलपुर 239/2025 309(4), 309(6) बी.एन.एस.
02 करण पिता छगन कटारा, जाति- भील, उम्र- 27 वर्ष,
निवासी- आनन्दखेड़ी, चौकी- दसई, थाना- अमझेरा अमझेरा 564/2021 294, 452, 323, 506, 34 भादवि.
अमझेरा 585/2021 25 बी आर्म्स एक्ट.
अमझेरा 280/2022 294,330,506,34 भादवि.
अमझेरा 412/2023 457,380 भादवि.
अमझेरा 89/2024 294.323,327,506,34 भादवि.
सादलपुर 239/2025 309(4), 309(6) बी.एन.एस.
03 श्रवण पिता रमेश कटारा, जाति- भील, उम्र- 24 वर्ष,
निवासी- आनन्दखेड़ी, चौकी- दसई, थाना- अमझेरा सादलपुर 239/2025 309(4), 309(6) बी.एन.एस. गुजरात
सराहनीय कार्य:-
उक्त कार्यवाही व आरोपियों को पकडने में थाना प्रभारी निरीक्षक डाँ.सविता चौधरी, उनि. प्रेमचन्द वर्मा, उनि. राधेश्याम परमार, सउनि. राकेश मेड़ा, सउनि. राकेश मौर्य, सउनि. मनीष भगोरे, प्र.आर. 75 दुलेसिंह सोलंकी, प्र.आर. 358 राहुल मीणा, आर. 727 भगवतीलाल चौहान, आर. 988 सुनेरसिंह चौहान, आर. 621 प्रतापसिंह राठोर, आर. 1043 मोहित सेन, आर. 1010 रोहित नागर, आर. 116 राहुल डांगी का महत्वपुर्ण योगदान रहा।
Tags
अपराध