कार ट्राले से टकराई, दो युवकों की मौत: घायलों को ग्रामीणों ने कार का गेट और कांच तोड़कर बाहर निकाला
धार।धामनोद के राऊ-खलघाट फोरलेन के पलाश चौराहे पर इंदौर से धामनोद की ओर जा रही कार (एमपी 09 डीबी 1024) पहले डिवाइडर से टकराई और फिर एक ट्राले (एनएल 01 एएच 4428) से जा भिड़ी। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। जबकि दिन लोग घायल है। घटना सुबह करीब 4 बजे की बताई जा रही है।
कार में सवार मृतकों की पहचान राजपुरा अमझेरा निवासी (24) मदन पिता गोपाल और इंदौर के ऊषा नगर निवासी हर्ष (23) पिता संजय के रूप में हुई है।
हादसे में तीन लोग घायल, इंदौर रेफर
टक्कर में कार में सवार लोग उसमें फंस गए। ग्रामीणों ने कार का गेट और कांच तोड़कर बड़ी मशक्कत से सभी को बाहर निकाला। हादसे में तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए। जिनके नाम की पहचान राजपुरा अमझेरा निवासी आनंद पिता बद्रीलाल, नारायण पिता बाबूलाल और प्रशांत पिता भेरूलाल के रूप में हुई है।
धामनोद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है।
घायलों को पहले धामनोद अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया गया, जहां से उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए इंदौर रेफर कर दिया गया। मृतकों का पोस्टमार्टम किया जा रहा है। धामनोद थाना प्रभारी संतोष दूधी ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी है।
कार में सवार मृतकों की पहचान राजपुरा अमझेरा निवासी (24) मदन पिता गोपाल और इंदौर के ऊषा नगर निवासी हर्ष (23) पिता संजय के रूप में हुई है।
हादसे में तीन लोग घायल, इंदौर रेफर
टक्कर में कार में सवार लोग उसमें फंस गए। ग्रामीणों ने कार का गेट और कांच तोड़कर बड़ी मशक्कत से सभी को बाहर निकाला। हादसे में तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए। जिनके नाम की पहचान राजपुरा अमझेरा निवासी आनंद पिता बद्रीलाल, नारायण पिता बाबूलाल और प्रशांत पिता भेरूलाल के रूप में हुई है।
धामनोद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है।
घायलों को पहले धामनोद अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया गया, जहां से उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए इंदौर रेफर कर दिया गया। मृतकों का पोस्टमार्टम किया जा रहा है। धामनोद थाना प्रभारी संतोष दूधी ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी है।
Tags
दुर्घटना