आगामी कार्यक्रमों को लेकर नव नियुक्त भाजपा जिला अध्यक्ष निलेश भारती के अगुवाई में बैठक संपन्न
धार।आज सोमवार को आजीवन सहयोग निधि, परीक्षा पर चर्चा, अटल जन्म शताब्दी वर्ष व मन की बात विषयों को लेकर भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय पर जिला कार्यसमिति की बैठक सम्पन्न हुई । बैठक में जिले के संगठन प्रभारी श्री श्याम बंसल, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री निलेश भारती, जिला उपाध्यक्ष विश्वास पांडे, जिला महामंत्री प्रकाश धाकड़ सहित समस्त पदाधिकारी गण उपस्थित रहे। बैठक में आजीवन सहयोग निधि प्रभारी डॉ शरद विजयवर्गीय एवं सह प्रभारी रंजीत भंडारी एवं डॉ बलबहादुरसिंह नियुक्त किए गए।

संगठन जिला प्रभारी श्याम बंसल ने संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा के सिद्धांतों और सेवा भाव को समर्पित समर्पण दिवस पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा 11 फरवरी को मनाया जाएगा। समर्पण निधि से हमारी पार्टी चलती है । यह समर्पण आजीवन सहयोग निधि के रूप मे हम संग्रह करते है और यह समर्पण सभी कार्यकर्ताओं को आजीवन सहयोग निधि के रूप में करना है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम "मन की बात" का आयोजन किया जाएगा, जिसको बूथ स्तर पर करना है जिसमें समाज और विकास से जुड़े विषयों पर चर्चा होगी।
भाजपा जिला अध्यक्ष निलेश भारती ने कहा कि श्रद्धेय कुशाभाऊ ठाकरे जी ने आजीवन सहयोग निधि अभियान आरंभ किया था जो आज तक अनवरत संगठन का अभियान चल रहा है। हमारा कार्यकर्ता तन मन और धन से पार्टी के कार्य में लगा है। भारतीय जनता पार्टी एक अलग तरह का राजनीतिक दल है अंत्योदय के आधार पर पर चलने वाली पार्टी है। भारत माता को पुनः विश्व गुरु बनाने के लिए भाजपा का कार्यकर्ता लगातार कार्य करता रहता है।
डॉ विजयवर्गीय ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की पुण्यतिथि पर 11 फरवरी से 25 फरवरी तक हम समर्पण दिवस पर निधि संग्रह का कार्य करेंगे और जिले से तय लक्ष्य को पूरा करेंगे। बैठक का संचालन जिला उपाध्यक्ष विश्वास पांडे व आभार जिला मंत्री जीवन रघुवंशी ने माना।
Tags
धार / भाजपा