-->

चार दिवसीय भोज महोत्सव मे सोमवार को शामिल होंगे उत्तम स्वामी जी महाराज


चार दिवसीय भोज महोत्सव मे सोमवार को  शामिल होंगे उत्तम स्वामी जी महाराज


धार। चार दिवसीय भोज महोत्सव का शुभारंभ 3 फरवरी सोमवार बसंत पंचमी के पावन अवसर से प्रारंभ होगा। भोजशाला की मुक्ति और मां भाग देवी की मुक्ति एवं उसके गौरव की पुनर्स्थापना को लेकर संकल्पित भोज उत्सव समिति के अध्यक्ष सुरेश चंद्र जलोदिया एवं महामंत्री सुमित चौधरी तथा संरक्षक हेमंत दोराया ने बताया कि प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी भोजशाला में बसंत पंचमी का आयोजन किया जा रहा है। भोजशाला में मां वाग्देवी की प्रतिमा स्थापना तक लगातार धर्म जागरण और अनुष्ठान का चार दिवसीय महाराजा भोज स्मृति बसंत उत्सव 3 फरवरी  2025  सोमवार से मनाया जाएगा ।
बसंत उत्सव में मुख्य अतिथि एवं वक्ता श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर अनंत विभूषित श्री ईश्वर आनंद जी ब्रह्मचारी महर्षि उत्तम स्वामी जी महाराज रहेंगे। चार दिवसीय कार्यक्रम की रूपरेखा इस प्रकार निर्धारित की गई है

3 फरवरी 2025
 प्रातः 7:00 बजे मां सरस्वती यज्ञ प्रारंभ भोजशाला परिसर।
प्रातः 11:00 मां वाग्देवी शोभायात्रा उदाजी राव चौराहा लालबाग से प्रारंभ
दोपहर 12:30 बजे धर्म सभा मोती बाग चौक  भोजशाला परिसर दोपहर, 1:30 बजे महाआरती भोजशाला प्रातः से सायं तक
वेदारम्भ संस्कार (सरस्वती कंठाभरण मंदिर, धार)
सायं 5:50 बजे - यज्ञ, हवन,  पुर्णाहुति एवं आरती (भोजशाला)
4 फरवरी 2025, मंगलवार     
प्रात 8:55 बजे सत्याग्रह (मां सरस्वती मंदिर भोजशाला)
दोपहर  2:30 बजे मातृशक्ति सम्मेलन (पूजन आरती एवं हवन-मातृशक्ति द्वारा भोजशाला)
 मुख्य अतिथि एवं वक्ता धर्म जागरण प्रांत सह संयोजिका भारती दीदी रहेगी
 रात्रि 8:00 बजे भजन संध्या
 सुप्रसिद्ध भजन सम्राट द्वारका मंत्री (देवास) कार्यक्रम स्थल :- भोजशाला परिसर, धार
5 फरवरी 2025, बुधवार रात्रि 9:00 बजे 
 अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन
सूत्रधार श्री संदीप शर्मा धार होंगे।
 6 फरवरी 2025, गुरुवार प्रातः 10:00 बजे से कन्या पूजन एवं कन्या भोजन अखण्ड संकल्प ज्योति मंदिर, मोतीबाग चोक  धार पर आयोजित होगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post