-->

पुलिस ने कार से 10 लाख से अधिक की अवैध शराब जप्त की

पुलिस ने कार से 10 लाख से अधिक की अवैध शराब जप्त की
 

अमझेरा। पुलिस थाना अमझेरा द्वारा अवैध शराब से भरी कार को पकड़ा गया। पुलिस को मुखबीर द्वारा एक सफेद कार मारुती सुजुकी विटारा ब्रेजा मांगोद फाटे से अमझेरा की तरफ अवैध शराब परिवहन कर आने कि सूचना मिली । मुखबीर कि सूचना पर से तत्काल वरिष्ठ अधिकारीयो को अवगत कराकर  थाना अमझेरा की टीम राजपुरा पहुँची जहाँ मुखबीर द्वारा बतायी गयी सफेद कार वाहन क्रमांक MP-09 CT-7752 दिखी वहाँ पर टीम द्वारा रोड को घेराबंदी किया तो वाहन चालक सुल्तानपुर रोड तरफ भगा जिसका पीछा करते गणियारा फाटा पर उक्त वाहन को मोडते समय मील के पत्थर से टकरा गयी व अवैध शराब भरे वाहन को आऱोपी चालक वही छोडकर भाग गया ।  उक्त ब्रेजा वाहन मे भरी अवैध शराब बोल्ट स्ट्रांग बीयर कि 22 पेटिया लेमाउण्ट बीयर कि 6 पेटी , मदिरा प्लेन कि 1 पेटी कुल 29 पेटिया व वाहन ब्रेजा कार जप्त कि गयी है ।
 एस.डी.ओ.पी आशुतोष पटेल के निर्देशन मे थाना प्रभारी अमझेरा निरीक्षक रविन्द्र कुमार बारिया के नेतृत्व तथा उनकी टीम थाना अमझेरा के उनि जयपाल बिल्लौरे ,कार्य.सउनि.भुरसिंह बघेल,कार्य.सउनि मुकेश अलन्से , कार्य.प्र.आर.448 कैलाश कटारा , आर.565 रागोपाल बैरागी , आर.550 राहुल मण्डलोई की अवैध शराब व वाहन जप्त करने मे सराहनीय भुमिका रही है । 

जप्त शराब
A.   22 पेटी बोल्ट प्रीमीयम स्ट्रांग बीयर 
B.   06 पेटी लेमाउण्ड प्रीमीयम स्ट्रांग बीयर
C.   01 पेटी देशी मदिरा प्लेन शराब
  ( कुल – 345 बल्क लीटर शराब किमती करीबन 105800/- रुपये )

*जप्त वाहन व मोबाईल* –
A. मारुती सुजुकी विटारा ब्रेजा कार क्र0 – MP-09 CT- 7752 ( किमती - 10 लाख रुपये

Post a Comment

Previous Post Next Post