मुख्यमंत्री मोहन यादव पहुंचेंगे अमझेरा,
अमका झमका मंदिर में पूजा अर्चना कर देंगे सौगात
✍️- अभिजीत पंडित
अमझेरा। जहा जहा कृष्ण पहुँचे हे उन स्थानों को तीर्थ के रूप मे विकसित करने की मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की मंशा मूर्त रूप लेते नजर आ रही है महज 5 माह मे दूसरी बार अमझेरा के अति प्राचीन श्री कृष्ण रुखमणि हरण स्थल अमका झमका तीर्थ पहुंचकर विभिन्न सौगाते देंगे। सी एम के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर कलेक्टर प्रियंक मिश्रा, पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिह सहित अन्य अधिकारी दोपहर बाद अमझेरा पहुँचे।
अमका झमका मंदिर में पूजा अर्चना कर देंगे सौगात
✍️- अभिजीत पंडित
अमझेरा। जहा जहा कृष्ण पहुँचे हे उन स्थानों को तीर्थ के रूप मे विकसित करने की मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की मंशा मूर्त रूप लेते नजर आ रही है महज 5 माह मे दूसरी बार अमझेरा के अति प्राचीन श्री कृष्ण रुखमणि हरण स्थल अमका झमका तीर्थ पहुंचकर विभिन्न सौगाते देंगे। सी एम के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर कलेक्टर प्रियंक मिश्रा, पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिह सहित अन्य अधिकारी दोपहर बाद अमझेरा पहुँचे।
कलेक्टर ने बताया कि प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री जी 25 अगस्त रविवार अमझेरा में मां अमका झमका मंदिर में पूजन अर्चन व श्री कृष्ण रुक्मणी मंदिर के जीर्णोद्धार कार्य के शुभारंभ करेंगे जिसके बाद पुलिस थाने के पीछे मैदान मे मुख्य कार्यक्रम जन्माष्टमी के अवसर पर संस्कृति विभाग के द्वारा आयोजित किया जा रहा हे जिसमे भगवान श्री कृष्ण पर आधारित भजन एवं रास लीला का आयोजन होगा।
अधिकारियो ने सभा स्थल, हेलीपेड एवं मंदिर परिसर का निरीषण किया। इस दौरान एस डी एम मेघा पंवार, एस डी ओ पी आशुतोष पटेल, नायब तहसीलदार पंकज यादव, टी आई रविंद्र कुमार बारिया, पूर्व विधायक वेल सिह भूरिया, पूर्व जिला पंचायत सदस्य कमल यादव, प्रकाश राठौड़, प्रवीण गुप्ता आदि मौजूद रहे।
Tags
अमझेरा