-->

नशे का सौदागर, स्मैक बेचने वाला पुलिस की हिरासत में

नशे का सौदागर, स्मैक बेचने वाला पुलिस की हिरासत में

धार जिले के बदनावर में स्मैक बेचने वाले एक व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कानवन क्षेत्र के एक व्यक्ति द्वारा बदनावर में मादक पदार्थ बेचे जाने की सूचना बदनावर पुलिस को मिल रही थी।
दिनांक 21-07-2024 को मुखबिर सूचना मिली कि वही व्यक्ति स्मैक बेचने हेतु खैल मैदान पेटलावद रोड के पास खडा हैं। निरीक्षक दीपकसिंह चौहान व उनकी टीम मे उनि श्वेता प्रजापत, सउनि दिनेश सिसोदिया, प्रआर राजपाल, अमित आरक्षक बहादुर डामोर, वीरेंद्र मण्डलोई, रितेन्द्रसिंह, मनीष राठौर, धमेंद्र चौहान द्वारा दबिश दी गई व आरोपी से पुछताछ की गई, आरोपी काफी शातिर किस्म का है जो अपना नाम बदल-बदल कर बता रहा था बाद उक्त व्यक्ति की तलाशी ली तो उसके कब्जे से 11.42 ग्राम ब्राउनशुगर व 24.51 अल्प्राजोलम कीमती 1,20,000 रू (अक्षरी रूपये एक लाख बीस हजार रू) की मिली, इसके बाद उसके द्वारा अपना नाम बालकिशोर पिता रतनलाल धाकड 50 साल निवासी ग्राम कडोदकलां थाना कानवन का होना बताया । आरोपी के विरूद्ध 8/21,22 एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है आरोपी माल कहां से लाया व किसकों दे रहा था इस संबध मे पुछताछ जारी होकर इसी प्रकार की कार्यवाही भी जारी है ।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक दीपकसिंह चौहान व उनकी टीम को पुलिस अधीक्षक धार श्री मनोज कुमार सिंह ने उचित ईनाम की घोषणा की है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post