-->

केंद्रीय राज्यमंत्री महिला एवं बाल विकास सावित्री ठाकुर ने दिल्ली मंत्रालय में पदभार ग्रहण किया

केंद्रीय राज्यमंत्री महिला एवं बाल विकास सावित्री ठाकुर ने दिल्ली मंत्रालय में पदभार ग्रहण किया

✍️- ज्ञानेंद्र त्रिपाठी
धार। भारत सरकार के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी मुख्य अतिथि की उपस्थिति में लोकसभा सांसद व केंद्रीय राज्यमंत्री सावित्री ठाकुर ने मंगलवार को नई दिल्ली शास्त्री भवन में विधिविधान से पूजा अर्चना कर अपना पदभार ग्रहण किया।
इस अवसर पर मंत्री श्रीमती सावित्री ठाकुर ने विभागीय अधिकारियों कर्मचारियों के साथ विभागीय बैठक कर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के संकल्प को पूरा करने और विकसित भारत के सपने को साकार करने के उद्देश्य को लेकर मिलकर कार्य करने को लेकर सवांद किया तथा कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत सरकार के महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री के रूप में कार्यभार संभालते हुए उत्साह और गौरव की अनुभूति कर रही हूं।
 विगत 10 वर्षों में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश ने महिला सशक्तिकरण और बचपन के संरक्षण - संवर्द्धन के स्मरणीय दौर का साक्षात्कार किया है। मेरा प्रयास होगा कि प्रधानमंत्री जी की आकांक्षा के अनुरूप देश में महिला सशक्तिकरण ओर अधिक उपलब्धि प्राप्त करे।
इस अवसर पर राज्यसभा सांसद एवं प्रदेश महामंत्री कविता पाटीदार, लोकसभा सांसद हिमाद्री सिंह भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज सोमानी, लोकसभा विस्तारक ओमप्रकाश दय्या, किसान मोर्चा प्रदेश महामंत्री दिलीप पटोदिया, विश्वास पांडे, उमेश गुप्ता,संजय वैष्णव,प्रकाश धाकड़ मंडल अध्यक्ष विपिन राठौर, पिंटू जायसवाल,महिला मोर्चा जिला महामंत्री सुनीता दुबे सोनाली श्रीवास्तव, प्रज्ञा ठाकुर मौजूद रही ।

Post a Comment

Previous Post Next Post