आधार पंजीयन केंद्र शुरू करने के लिए 40 हजार रुपए की रिश्वत मांगने वाले जिला प्रबंधक व जिला समन्वय को लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ा

✍️- ज्ञानेंद्र त्रिपाठी
✍️- ज्ञानेंद्र त्रिपाठी
धार। धार जिले में बुधवार को दोपहर दो बजे लोकायुक्त पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 15 हजार की रु की रिश्वत लेते हुए कामन सर्विस सेंटर ई-गवगवर्नेंस के जिला प्रबंधक व जिला समन्वय को धार में रंगे हाथ पकड़ा है। कार्रवाई यहां सर्किट हाउस में की गई।
इसमें अरविंद पुत्र तुलाराम वर्मा जिला प्रबंधक सीएससी सेंटर ई - गवर्नेंस धार व रवि सिंह पुत्र सुरेश सिंह गहलोत जिला समन्वयक सीएससी सेंटर ई गवर्नेंस धार को गिरफ्तार कर लिया है। आधार केंद्र संचालन के लिए मिलने वाले सामान कम्प्यूटर, प्रिंटर, बायोमैट्रिक मशीन के लिए इन दोनों ने 40 हजार रु की मांग की थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आवेदक विजय पुत्र रामेश्वर कुमावत निवासी बरमंडल तहसील सरदारपुर जिला धार ने लोकायुक्त को शिकायत की थी। इसमें बताया था कि सरदारपुर में एक आधार केंद्र चालू करना था। इसके लिए जिला प्रबंधक एवं समन्वयक से मिलकर उसने आधार पंजीयन केंद्र चालू करने के लिए आवेदन दिया था। यह आवेदन मान्य हो गया था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आवेदक विजय पुत्र रामेश्वर कुमावत निवासी बरमंडल तहसील सरदारपुर जिला धार ने लोकायुक्त को शिकायत की थी। इसमें बताया था कि सरदारपुर में एक आधार केंद्र चालू करना था। इसके लिए जिला प्रबंधक एवं समन्वयक से मिलकर उसने आधार पंजीयन केंद्र चालू करने के लिए आवेदन दिया था। यह आवेदन मान्य हो गया था।
( रवि गेहलोत )
लोकायुक्त कार्यालय इंदौर द्वारा प्राप्त शिकायत का सत्यापन किया गया जो सही पाई गईं। दोनों आरोपित द्वारा बातचीत के दौरान ही 5000 रु ले लिए। 12 जून बुधवार को आरोपित को 15,000 रु रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ ट्रैप किया गया। दोनों आरोपितों के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियाम व भारतीय न्याय विधान के तहत कार्रवाई की जा रही है।
लोकायुक्त कार्यालय इंदौर द्वारा प्राप्त शिकायत का सत्यापन किया गया जो सही पाई गईं। दोनों आरोपित द्वारा बातचीत के दौरान ही 5000 रु ले लिए। 12 जून बुधवार को आरोपित को 15,000 रु रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ ट्रैप किया गया। दोनों आरोपितों के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियाम व भारतीय न्याय विधान के तहत कार्रवाई की जा रही है।
Tags
धार /अपराध