धार - महू लोकसभा भाजपा प्रत्याशी श्रीमती सावित्री ठाकुर ने मुहूर्त फॉर्म भरा
✍️- ज्ञानेंद्र त्रिपाठी
धार।श्री राम भक्त हनुमान जी के जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर मुहूर्त का नामांकन फ़ार्म धार महू लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी श्रीमती सावित्री ठाकुर ने जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंक मिश्रा के समक्ष प्रस्तुत किया। इस दौरान आपके साथ भाजपा ज़िलाध्यक्ष मनोज सोमानी, धार विधायक नीना वर्मा, धरमपुरी विधायक कालूसिंह ठाकुर एवं वरिष्ठ अभिभाषक श्री संभाजीराव गावडे उपस्थित रहे।
नामांकन पश्चात श्रीमती सावित्री ठाकुर ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में धार महु संसदीय क्षेत्र में ये विकास यात्रा सदैव आगे बढ़ती रहेगी। इससे पूर्व श्रीमती ठाकुर ने पूर्व केंद्रीय मंत्री व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री विक्रम वर्मा से उनके निवास पर पहुंचकर आशीर्वाद प्राप्त किया।
Tags
धार