-->

27 अप्रैल को मोदीजी धार में करेंगे सभा, तैयारी के संबंध में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय धार पहुंचे

27 अप्रैल को मोदीजी धार में करेंगे सभा, तैयारी के संबंध में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय धार पहुंचे

✍️- ज्ञानेंद्र त्रिपाठी
धार। 13 मई को धार महू लोकसभा सीट पर मतदान होना है। धार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 अप्रैल को भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में एक जन सभा को संबोधित करेंगे , जिससे धार जिले सहित आसपास के जिलों को भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा के माध्यम से चुनावी रणनीति में फायदा मिल सके जिसको लेकर आज मध्य प्रदेश के केबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय , राज्यसभा सांसद सुमेर सिंह सोलंकी डॉक्टर निशांत खरे, इंदौर संभाग प्रभारी श्री राघवेंद्र सिंह गौतम सहित कई वरिष्ठ नेता धार पहुंचे।
उन्होंने जिला भाजपा कार्यालय पर प्रधानमंत्री मोदी की 27 अप्रैल को संभावित सभा को लेकर मीडिया से चर्चा की ओर जानकारी दी , जिसमें उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 अप्रैल को धार में जन सभा को संबोधित करेंगे , जिसमे ऐतिहासिक रूप में लाखों की संख्या में कई जिलों के कार्यकर्ता शामिल होंगे , साथ उन्होंने कहा की मध्य प्रदेश की किसी भी विधानसभा लोकसभा में हम कमजोर नहीं है ओर लोकसभा की सभी की सभी सीट हम जीतेंगे , वही कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार के मोदी की लोकप्रियता कम होने के बयान पर सवाल पूछे जाने पर विजयवर्गीय ने पलटवार करते कहा कि 27 अप्रैल की सभा मे भेष बदलकर आ जाये उमंग, तो लोकप्रियता देख लेंगे , साथ ही अबकी बार 400 पार के नारे को जुमला बताने वाले उमंग सिंघार के बयान पर उन्होंने कहां 4 मई को मिलेंगे हम ओर पहले तो वो ये बताए कि जब नेता प्रतिपक्ष बने थे तब कितने नेता थे कांग्रेस में ओर अब कितने है अब 50% नेता ही बचे है कांग्रेस में। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने प्रधानमंत्री सभा आयोजन को लेकर ओर जानकारी दी , जिसके बाद वे पार्टी पदाधिकारी के साथ हेलीपैड पर पहुंचे जहां अधिकारियों का आवश्यक दिशा निर्देश दिए , इस दौरान मंत्री कैलाश विजयवर्गीय सभा आयोजन स्थल पीजी कॉलेज ग्राउंड पर भी पहुंचे जहां सभा आयोजन की रूपरेखा को जाना और अधिकारियों एवं पार्टी के जिम्मेदारों से चर्चा भी की। बैठक में संगठन जिला प्रभारी श्याम बंसल, भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज सोमानी, इंदौर ग्रामीण जिला अध्यक्ष चिंटू वर्मा, झाबुआ जिला अध्यक्ष भानु भूरिया, लोकसभा जिला संयोजक प्रभु राठौर, डॉ निशांत खरे, लक्ष्मण नायक, भाजपा प्रदेश मंत्री जयदीप पटेल, विधायक कालू सिंह ठाकुर, ओमप्रकाश दईया, सरदार सिंह मेड़ा, वेलसिंह भूरिया, विष्णु प्रसाद शुक्ला सहित अपेक्षित वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post