-->

नए ठेके बाद बिना नंबर की नई बोलेरो से अवैध शराब परिवहन करते हुए ग्रामीणों ने पकड़ा पुलिस ने किया अज्ञात पर प्रकरण दर्ज, आबकारी अमला सूचना के बाद ना पहुंचा मौके पर और ना की कोई कार्यवाही

नए ठेके बाद बिना नंबर की नई बोलेरो से अवैध शराब परिवहन करते हुए ग्रामीणों ने पकड़ा 
पुलिस ने किया अज्ञात पर प्रकरण दर्ज, आबकारी अमला सूचना के बाद ना पहुंचा मौके पर और ना की कोई कार्यवाही

धार, ( धार दिग्दर्शन) । एक अप्रैल 2025 से शराब के नए ठेके जिले में शुरू हो गये  है। शराब के नए ठेके शुरू होने के बाद में ठेकेदारों की मिली भगत से शराब माफिया ग्रामीण क्षेत्रों में शराब का अवैध परिवहन का कार्य धड़ल्ले से किया जा रहा है। जिले में नए ठेकेदार की मनमानी व आतंकपूर्ण करवाई सतत जारी है।
धार जिले के धरमपुरी थाना अंतर्गत कालापानी ग्राम  के समीप स्थानीय लोगों ने और जयस कार्यकर्ताओं नें एक नई बोलेरो गाड़ी बिना नंबर की को रोका जिसके द्वारा क्षेत्र में अवैध शराब का परिवहन किया जा रहा था।  ग्रामीणों ने और जयस कार्यकर्ताओं ने इसकी जानकारी तत्काल धरमपुरी पुलिस एवं धरमपुरी वृत आबकारी अधिकारी प्रज्ञा मालवीय को दी। बताया जा रहा है कि सूचना करने के कई घंटे बाद धरमपुरी पुलिस बल मौके पर पहुंचा वही धरमपुरी आबकारी विभाग की टीम इस मामले में कार्रवाई करने मौके पर पहुंची ही नहीं ।
 
आबकारी अधिकारीयों को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश-
कालापनी फाटे पर जब बिना नंबर प्लेट की नई बोलेरो को ग्रामीण ने रोक कर देखा तो उसमें अवैध रूप से शराब भरी हुई थी इसकी सूचना आबकारी वृत धरमपुरी अधिकारी प्रज्ञा मालवीय और धरमपुरी थाना प्रभारी संतोष यादव को दी तो धरमपुरी पुलिस सूचना के कुछ घंटे बाद मौके पर पहुंची परंतु... और उसके द्वारा इस मामले में अज्ञात पर कार्रवाई  की गई वहीं धरमपुरी आबकारी अधिकारी के कानों में इस मामले को लेकर जू तक नहीं रेंगी! और नाही वह अपने बल के साथ में इस मामले में कार्रवाई करने के लिए मौके पर पहुंची। धरमपुरी आबकारी अधिकारी की अवैध शराब परिवहन को लेकर जरा भी रुचि नहीं दिखाई जाने को लेकर अब ग्रामीणों मैं आक्रोश देखा गया। ग्रामीणों का आरोपीय है कि शराब माफियाओ के द्वारा जब अवैध शराब का परिवहन ग्रामीण क्षेत्र में किया जाता है तो आबकारी विभाग उनको पकड़ने की जरा भी जहमद नहीं करता है  बल्कि... छोटे-मोटे शराब माफियाओं पर कार्रवाई कर झूठी वाह- वाही लूटने में तत्पर दिखाई देता है। इस मामले में आबकारी अधिकारी विभाग की निष्क्रियता एवं एवं सांठगांठ स्पष्ट रूप से प्रतीत होती है
 पुलिस ने 27 पेटी देशी-विदेशी शराब सहितबोलेरो गाड़ी को किया जप्त
 रविवार देर रात को पुलिस कालापानी सेअवैध देशी-विदेशी शराब से भरी हुई बोलेरो को लेकर धरमपुरी पुलिस थाने पहुंची।इस दौरान स्थानीय ग्रामीण और जयस कार्यकर्ता भी उनके साथ थाने पर पहुंचे जहां पुलिस ने बिना नंबर की बोलेरो गाड़ी से 263 बल्क लीटर  शराब जप्त की वही इस कार्रवाई में पुलिस ने बिना नंबर प्लेट की नई बोलेरो गाड़ी को भी जप्त किया। मामले में धरमपुरी पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम कि धारा 34/2 में प्रकरण दर्ज करते हुए कुल 13 लाख 34040 का मश्रुका जप्त किया।

 चेचिस नंबर से पता चलेगा गाड़ी मालिक का नाम और शराब के  बेच नंबर से पता चलेगा किस ठेके की है शराब-
प्रारंभिक रूप से अज्ञात पर प्रकरण दर्ज के बाद शराब के बेच नंबर व गाड़ी के चेचिस नंबर से बड़ी आसानी से यह पता लगा या जा सकता है कि यह शराब किस ठेके की है और गाड़ी मालिक कौन है । इसकी पुख्ता जानकारी लगने के बाद मे क्या उक्त ठेकेदार के पर अवैध शराब परिवहन को लेकर कोई कार्रवाई धरमपुरी आबकारी विभाग या धरमपुरी पुलिस के द्वारा की जायेगी इसमें भी अभी संशय बना हुआ है।फिलहाल इस मामले में धरमपुरी पुलिस में आबकारी अधिनियम की धारा 34/2 का अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
 बड़े मार्जिन पर लिये गए शराब के ठेकों का संचालन आखिर कैसे, 
धार जिले में बड़े मार्जिन पर ले गए शराब टेक का संचालन आखिर कैसे होगा यह चर्चा का विषय बना हुआ है, लोगों का कहना है कि क्या ठेकेदार अपनी मनमानी करते हुए तथाकथित सामाजिक तत्वों के माध्यम से शराब ठेके का संचालन करेगा। धार जिला आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है ऐसे में कई ग्रामीण क्षेत्रों में संगठनों ने शराबबंदी का बीड़ा उठाया हुआ है और वह अपने गांव में अब शराब का विक्रय नहीं होने देना चाहते हैं ऐसे में कहीं ना कहीं शराब माफियाओं और ग्रामीणों के बीच टकराव की संभावनाएं व्यक्त की जा रही है।ज यस और ग्रामीणों ने यह साफ कर दिया है कि उनके क्षेत्र में अब शराब का अवैध परिवहन नहीं होगा यदि शराब माफिया के द्वारा शराब का अवैध परिवहन ग्रामीण क्षेत्र में किया गया तो उसके खिलाफ बड़ा आंदोलन किया जाएगा। अब देखना यह है कि आगे इसकी क्या परिणीति होती है ?

Post a Comment

Previous Post Next Post