-->

रसूखदारों के संरक्षण में चल रहे जुएं के अड्डे पर कार्रवाई, कई आरोपी फरार, सट्टे के धंधेबाज चला रहे थे टेबले


रसूखदारों के संरक्षण में चल रहे जुए के अड्डे पर कार्रवाई, कई आरोपी फरार, सट्टे के धंधेबाज अब चला रहे हैं टेबले

जिले के तिरला में कई दिनों से रसूखदारों के संरक्षण में जुए की टेबल संचालित किए जाने की जानकारी मिल रही थी। जिला पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह के निर्देश पर चल रहे जुए के गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने मौके से हजारों की नगदी के साथ पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी एक तलघर में जुए की टेबल संचलित कर रहे थे।
 गुरुवार देर रात पुलिस तिरला के रानीपुरा रोड़ पर माधव उर्फ टीनु के तलघर में दबिश देकर जुआ खेल रहे लोकेश पिता शेरसिंह राजपुत उम्र 35 वर्ष  व संदीप पिता दिनेश सोलंकी जाति दर्जी उम्र 39 वर्ष निवासी डेम कालोनी जीराबाद थाना गंधवानी, लखन पिता जामसिंह भाभर जाति भील उम्र 27 वर्ष निवासी बिजलपुर थाना अमझेरा, सुनिल पिता नानुराम निनामा जाति भील उम्र 31 वर्ष निवासी खारचा थाना अमझेरा,सुभाष पिता नानुराम पाटीदार निवासी तिरला  को मौके से गिरफ्तार कर उनके पास से 31 हजार 580 रुपए की नगदी को बरामद किया है तथा इसके विरूद्ध  13 जुआ एक्‍ट में प्रकरण दर्ज कर ताश पत्ते भी जप्त किए हैं किया है हालांकि सूत्रों के अनुसार यहां से कई आरोपी मौके से फरार हो गए। मामले में कायमी व विवेचना सहायक उप निरीक्षक कालुसिंह बामनिया थाना तिरला कर रहे हैं।
चर्चाओं में थी तिरला की टेबल –जिला मुख्यालय के समीप कई दिनों से तिरला में संचलित हो रही जुए की टेबल की चर्चाएं धार शहर में भी थी, क्‍योंकि इसे पर्दे के पीछे वह लोग संचलित कर रहे थे जो पूर्व में सट्टे चलाते थे, सट्टे के अवैध धंधों पर पर अंकुश लगने के बाद यह जुए के धंधे में उतर आए और अपने से छोटे करीब‍ियों को जुए की टेबलों पर बैठाकर नाल कटवाने लगे। इन बडे़ सट्टेबाजों में धार शहर व ति‍रला के लोग भी शामिल बताए जा रहे हैं जो रसूखदार होकर कहीं ना कहीं अपना दखल दिखाते रहते हैं इसलिए यहां काफी दिनों पश्चात ताबड़तोड कार्रवाई ने सबको को हैरान कर दिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post