-->

भगवान महावीर का जन्म कल्याण मनाने उमड़े श्रद्धालु, विशाल रथ यात्रा निकाली

भगवान महावीर का जन्म कल्याण मनाने उमड़े श्रद्धालु, विशाल रथ यात्रा निकाली


धार । जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी के 2623 वा जन्म कल्याणक महोत्सव पर विशाल रथ यात्रा समग्र जैन समाज के नेतृत्व में आज 21 अप्रैल को गुरुदेव जिनरत्न सुरीश्वर जी महाराज संघ के पावन सानिध्य में निकली। रथ यात्रा राजेंद्र भवन बड़ारावला से प्रारंभ होकर शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर पार्श्वनाथ मंदिर होते हुए नगर के प्रमुख मार्ग पो चौपाटी, नालछा दरवाजा, सेनापति मार्ग होते हुए शांतिनाथ मंदिर पर संपन्न हुई। रथयात्रा  का नेतृत्व समाज अध्यक्ष प्रकाश बाफना, वर्धमान सुराना, श्रेणीक गंगवाल, अशोक जैन बाफना, जितेंद्र जैन, विजय मेहता आदि ने किया। मीडिया प्रभारी पारस जैन गंगवाल ने बताया कि मंदिर में भगवान श्री महावीर का जन्मभिषेक रिद्धि सिद्धि मंत्र के साथ भगवान को पाडु्क शीला पर विराजमान स्वर्ण कलशो के साथ किया।
शांति धारा व जन्मभिषेक का लाभ सुशील लुहाडिया, नरेश गंगवाल,प्रदीप छाबड़ा, विमल गोधा,संजय रावका, राजेंद्र बांझल, को प्राप्त हुआ ।धार्मिक क्रियाएं विद्वान विमल जैन शास्त्री के निर्देशन में संपन्न हुई । रथ यात्रा में समाज की महिला भगवान महावीर का संदेश  जियो और जीने दो के नारों के साथ चल रही थी।आभार समाज सचिव संजय जैन बगड़ी ने माना। इसी के साथ ही शहर के समीप आहु पार्श्वनाथ अतिशय क्षेत्र पर महावीर जन्मोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post