40 पार्टियों की बैसाखी से ‘भाजपा’ 400 पार का सपना देख रही है =उमंग सिघार
कांग्रेस की सीटे बढ़ रही है, उससे लग रहा है चुनाव बाद मोहन यादव सरकार की विदाई है=उमंग सिघार
- नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने धार जिला कांग्रेस कार्यालय पर ली कांग्रेस नेताओं की बैठक
धार। देश में पहले चरण का मतदान हो चुका है। हम सबने देखा है कि 19 अप्रेल को जो वोटिंग हुई है, उसमें मतदान का प्रतिशत गिरा है। यदि मतदान का प्रतिशत 10-12 गिरा है तो यह साफ है कि मोदी का जादू खत्म हो गया है। सूत्रों से जानकारी मिली है कि दिल्ली में बैठकें ली जा रही है। इसमें मंथन किया जा रहा है कि आगे के चरण में भी यदि इसी तरह की स्थिति रहती है तो सत्ता हमारे हाथ से निकल जाएगी।
यह बात धार कांग्रेस कार्यालय पर लोकसभा चुनाव की बैठक के बाद प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कही।
सिंघार ने कहा भाजपा का 400 पार का नारा सिर्फ चुनावी जुमला था, वह अब सपना ही नजर आ रहा है। यदि ये मजबूत होते तो ये 40 पार्टियों से गठबंधन नहीं करते। 40 पार्टियों की बैसाखी से भाजपा 400 पार का सपना देख रही है। इसलिए भाजपा का यूपी-बिहार की ऐसी पार्टियों से गठबंधन हुआ है, जो एक-एक सीट पर असर रखती है।
29 सीट का सपना चकनाचूर
नेता प्रतिपक्ष सिंघार ने कहा भाजपा कमजोर होते दिख रही है। यह कांग्रेस और कार्यकर्ताओं के लिए अच्छी बात है। मैं जवाबदारी से कहना चाहता हूं मैं मंडला व छिंदवाड़ा गया हूं, यहां की सीट भी कांग्रेस के पक्ष में आते दिख रही है। भाजपा सरकार का 29 सीट जीतने का सपना चकनाचूर होते नजर आ रहा है। प्रदेश की स्थिति में हम बराबर पर खड़े है।
नेता प्रतिपक्ष सिंघार ने भाजपा में चल रही गुटबाजी पर कटाक्ष कर कहा कि जिस प्रकार से भाजपा में गुटबाजी देखने को मिल रही है। उसमें अंदरखाने चर्चा है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर नरेंद्रसिंह तोमर, नरोत्तम मिश्रा और जयभानसिंह पवैया सब मिलकर तलवार लिए घूम रहे है।
सीएम की विदाई की चर्चा
नेता प्रतिपक्ष सिंघार ने नई हवा को धार की प्रेसवार्ता में जन्म दिया है। सिंघार ने कहा प्रदेश में मोहन यादव को मुख्यमंत्री यूपी-बिहार के यादवों को साधने के समीकरण के हिसाब से बनाया गया था। इसलिए वे चुनाव प्रचार भी करने के लिए यूपी-बिहार जा रहे है। सिंघार ने कहा अभी मुझे पता चला कि मुख्यमंत्री यादव मैनपुरी में सभा लेने गए थे, वहां सभा में सौ लोग इकढे नहीं हुए। सिंघार ने कहा इन्हें प्रदेश के यादवों की चिंता नहीं है, इन्हें बाहर के यादवों की चिंता है। अंदरखाने ऐसी चर्चा है कि जिस प्रकार से प्रदेश में कांग्रेस की सीटे बढ़ रही है, उससे लग रहा है चुनाव बाद मोहन यादव सरकार की विदाई है।
बैठक में तय किया गया कि 24 तारीख को कांग्रेस प्रत्याशी राधेश्याम मोबाइल नामांकन दाखिल करेंगे नामांकन दाखिल के दौरान प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सीघार, पूर्व अध्यक्ष अरुण यादव, विवेक तंखा एवं बीवी श्रीनिवास सहित बड़ी संख्या में कॉन्ग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे जो रैली के रूप में कलेक्टर परिसर पहुंचेंगे ।
बैठक में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार, विधायक भंवरसिंह शेखावत ,सुरेंद्र सिंह हनी बघेल, हीरालाल अलावा, प्रताप ग्रेवाल एवं सांसद प्रत्याशी राधेश्याम मुवेल, पूर्व विधायक पांचीलाल मेड़ा ,संगठन प्रभारी निर्मल मेहता, कांग्रेस जिला अध्यक्ष कमल किशोर पाटीदार, सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे। उक्त जानकारी जिला कांग्रेस मीडिया प्रभारी महेश पाटीदार ने दी।
Tags
धार