-->

तांत्रिक क्रिया के नाम पर 30 वर्षीय युवक की पीट- पीट का हत्या, आरोपी फरार

तांत्रिक क्रिया के नाम पर 30 वर्षीय युवक की पीट- पीट का हत्या, आरोपी फरार


✍️ -ज्ञानेंद्र त्रिपाठी
अपनी तांत्रिक क्रिया सिद्द करने के उदेश्य से (भूत प्रेत आत्मा निकालने के नाम पर )दो लोगों ने 30 वर्षीय एक युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार धार जिले के रिंगनोद चौकी अंतर्गत ग्राम मोटाभाटा मे आरोपी सुरेश उर्फ केकु पिता मांगीलाल मेडा जाति भील निवासी ग्राम मोटाभाटा रिंगनोंद थाना सरदारपुर ने अपने घर में अपने साथी लिमजी गामड जाति भील निवासी उण्डेली थाना सरदारपुर ने नवमी के दिन अपनी तांत्रिक क्रिया सिद्द करने के उदेश्य से (भूत प्रेत आत्मा निकलने की बात पर) मृतक खेमा उर्फ खिमा पिता पुंजा मेघवाल हरिजन उम्र 32 साल निवासी बोदली थाना सरदारपुर को पेट, सीने बैठकर व पैर पड़कर बेहरमी से पीट पीट कर ह्त्या कर दी । जिस पर रिंगनोद चौकी से अपराध रिपोर्ट पर सरदारपुर पुलिस ने धारा 302 और 34 भादवी के तहत आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
पूरे प्रकरण में कायमीकर्ता सहायक उप निरीक्षक दशरथसिहं चौहान /विवेचक निरीक्षक प्रदीप कुमार खन्ना है।

Post a Comment

Previous Post Next Post