-->

इंदौर-अहमदाबाद राजमार्ग पर यात्री बस पलटी ,एक की मौत, 31 व्यक्ति घायल, तीन गंभीर घायल,

इंदौर-अहमदाबाद राजमार्ग पर यात्री बस पलटी ,एक की मौत, 31 व्यक्ति घायल, तीन गंभीर घायल,
कलेक्टर एसपी भी पहुॅचे अस्पताल घायलो के उचित उपचार के दिये निर्देश
धार। इंदौर-अहमदाबाद राजमार्ग शनिवार को दोपहर मे एक यात्री बस अनियत्रित होकर पलटी खा गई। हादसे मे एक यात्री कैलाश पिता मांगीलाल डामोर उम्र 40 निवासी हातोद थाना अमझेरा की मौके पर मृत्यु हो गयी है। वही 31 व्यक्ति घायल हो गये।
प्राप्त जानकारी के अनुसार धार से अलीराजपुर(जोबट) की ओर जा रही कर्णावट यात्री बस क्रमांक एमपी 13 जीए 2052 फुंलगावडी बाईपास पर अनियत्रित होकर पलटी खा गई हादसे के बाद बस मे बैठी सवारीयो की चीख पुकार के बाद आस पास के राहगीरो एंव ग्रामीणो ने कडी मश्क्कत के बाद यात्रीयो को बस से बहार निकाला एंव एंबुलेस की सहायता से सिवील अस्पताल सरदारपुर भेजा जहा पर सीबीएमओ डाॅ शीला मुजाल्दा,डाॅ एमएल जैन,डा नितीन जोशी,डां अनिल पाटीदार आदि चिकीत्सको के द्वारा घायलो का प्राथमिक उपचार किया गया। हादसे के बाद अस्पताल मे विधायक प्रताप ग्रेवाल भी पहुॅचे और घायलो को ढाढस बंधाया।
हादसा इतना विभीत्स था की कई छोटे बच्चे इस तरह घायल हो गये ही उनकी हालत देखकर हर कोई द्रवित हो उठा। दर्द से कराहते घायलो को हर कोई ढांढस बंधाकर उनकी सेवा कर रहा था। वही घटना की सुचना मिलते ही सरदारपुर थाना प्रभारी प्रदीप खन्ना अमझेरा थाना प्रभारी रविंद्र कुमार बारिया भी दल बल के साथ मौके पर पहुॅच गये थे।

वही क्षैत्र के भ्रमण पर आये कलेक्टर प्रियंक मिश्रा एंव पुलिस अधिक्षक मनोज कुमार सिंह भी हादसे की खबर लगने के बाद सिवील अस्पताल पहुॅॅचे जहा पर उन्होने घायलो को देखा एंव एसडीएम मेघा पवार को घायलो के उचित उपचार के निर्देश देते हुये गंभीर घायलो को रैफर करवाया। करीब 15 से 20 मिनीट तक अस्पताल परिसर मे ही रूक एंव ब्लड बैक आदि के बारे मे जानकारी भी ली। वही धार जाते समय दोनो अधिकारी घटना स्थल पर भी रूके और ग्रामीणो से जानकारी लेकर फोरलेन पर आवश्यक सुधार के दिशा निर्देष दिये।

Post a Comment

Previous Post Next Post