चाकूबाजी कर हत्या करने वाले आरोपियो को 24 घन्टे के भीतर पुलिस ने किया गिरफ्तार
✍️- राहुल सेन
नालछा में भगोरिया के दौरान चाकू के हमले से हुई हत्या की वारदात को लेकर नालछा पुलिस ने 24 घंटे में आरोपियों को पकड़ा है। दिनांक 20.03.2024 को
ग्राम नालछा भगोरिया में दीपक की बहन से बात करने की बात को लेकर आरोपीगड़ ने घटना स्थल ग्राम सूरजकुंड फोन लगाकर बुलाया तथा जान से मारने की नीयत से चाकू बाजी कर हमला कर दिया।चाकू पेट मे चाकु लगने से अजय पिता मोर सिंह जाति भील उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम गुगली की चाकू मारने से मृत्यु हो चुकी है एवं राजेश व राजपाल पिता मुकुन्द भील नामक व्यक्ति घायल हुए हैं, जिन्हें तत्परता से धार रेफर कर दिया गया तथा इस दौराने विवेचना धार पहुंचकर घायल राजेश से वारदात के संबंध में पूछताछ कर देहाती नालसी अन्तर्गत धारा 302,307,294,34 भादवि मे प्रकरण दर्ज किया गया।घटना में मुख्य अभियुक्त अजय पिता खड़क सिंह भील एवं उसके दो साथी संजय उर्फ रंजिया पिता राधेश्याम गिरवाल गिरवाल ग्राम कुराडिया तथा मंगल उर्फ मंगलिया निवासी भील बरखेड़ा के साथ मिलकर घटना को कारित किया। नालछा पुलिस द्वारा आरोपियों को घटना के 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार किया गया।
भूमिका - थाना नालछा के नगर निरीक्षक ईश्वरसिह चौहान, उनि प्रकाश अलावा, सउनि जगदीश चौहान, सउनि दिनेश गणावा प्र आर 129 धर्मेश राजु रायकवार व आर 1030 राहुल
Tags
अपराध