-->

लोकसभा चुनाव को लेकर नालछा मंडल की कामकाजी बैठक संपन हुई

लोकसभा चुनाव को लेकर नालछा मंडल की कामकाजी बैठक संपन हुई
✍️- ज्ञानेंद्र त्रिपाठी
 धार लोकसभा चुनाव को लेकर जिला संगठन के निर्देशानुसार आज  मंडल नालछा की कामकाजी बैठक हुई जिसमें संगठनात्मक करणीय कार्यों को लेकर विचार विमर्श किया गया।  बैठक मे विधानसभा धरमपुरी के प्रभारी श्री मुकेश परमार विशेष रूप से उपस्थित थे।
बैठक में विधानसभा संयोजक महेंद्र महाजन ,सह संयोजक श्री रविन्द्र परिहार, भाजपा मंडल अध्यक्ष ओमप्रकाश कामदार, जिला के पदाधिकारी ,व विधायक प्रतिनिधि व समस्त मोर्चो के अध्यक्ष,महामंत्री, व टीम के अन्य पदाधिकारी,मंडल व बूथ स्तर तक के वर्तमान व पूर्व पदाधिकारी,पार्टी समर्थित समस्त पूर्व व वर्तमान   सरपंच संघ के अध्यक्ष,समस्त सरपंच, उपसरपंच गणं एवं जनप्रतिनिधिगण,शक्तिकेंद्र के पंच  परमेश्वर (शक्ति केंद्र प्रभारी,संयोजक,सह संयोजक,हितग्राही प्रभारी व सोसल मीडिया प्रभारी,पार्टी के त्रिदेव (बूथ अध्यक्ष,महामंत्री व बीएलओ) सहित सभी भाजपा के वरिष्ठ व  युवा कार्यकर्ताओं की मोजुदगी  बैठक मे रही। आभार प्रकट किया अशोक राठौड़ सरपंच प्रतिनिधि मियापुर ने किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post