खेत में बुलाकर युवक द्वारा नाबालिक के साथ दुष्कर्म, आरोपी फरार
धार जिले के अमझेरा थाना अंतर्गत एक नाबालिक के साथ दुष्कर्म का मामलासामने आया है। जानकारी के अनुसार ग्राम रेती खोदरा थाना राजोद निवासी एक युवक राहुल पिता अमर सिंह मुनिया उम्र 19 वर्ष द्वारा ग्राम चोटिया बालोद की एक नाबालिक को खेत में बुलाकर उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया व किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी।
मामले में अमझेरा पुलिस ने आरोपी युवक के विरुद्ध उप निरीक्षक जूली अमलियार ने धारा 376 376(3) 506 भादवि 3/4 पॉक्सो एक्ट मे प्रकरण दर्ज किया है तथा विवेचना उपनिरीक्षक रमेश चंद्र डामोर कर रहे हैं। घटना के बाद से आरोपी फरार है।
Tags
अमझेरा /अपराध