जितू पटवारी एवं उमंग सिंगार, राहुल गांधी की आमसभा हेतु स्थान का मुआयना करने पहॅुचें,
बदनावर। 6 मार्च को कांग्रेस केे युवा नेता राहुल गांधी की न्याय यात्रा बदनावर विधानसभा पहुॅचेगी। भारत जोडो न्याय यात्रा के तहत राहुलजी की मप्र में सबसे बडी सभा बदनावर में ही होगी। आम सभा की तैयारियों का जायजा लेने कांग्रेस कमेटी प्रदेश अध्यक्ष जितू पटवारी एवं नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार गुरुवार को बदनावर पहुॅचें। दोनों नेताओं ने सभा स्थल का मुआयना कर एसडीओपी व टीआई को निर्देश भी दिए। ज्ञात हो कि राहुलजी की आमसभा हेतु बडनगर मार्ग पर स्थित गजानंद नगरी को प्राथमिकता देते हुए सभा स्थल बनाए जाएगा।
6 मार्च को राहुल गांधी की आमसभा बदनावर में होगी। इस हेतु बडनगर मार्ग पर स्थित गजानंद नगरी को चयनित किया गया है। नेता प्रतिनक्ष उमंग सिंगार एवं प्रदेश अध्यक्ष जितू पटवारी ने गजानंद नगरी का अवलोकन किया गया। अवलोकन के दौरान यहां तीन और से आवागमन में जनता को सुविधा होगी। तथा सामने स्थित कालोनी, निर्माणाधीन बायपास मार्ग, गोकुल धाम सोसायटी, निर्माणाधीन सीएम राइस विधालय परिसर में वाहन पार्किंग की जा सकती है। तथा कालोनी में तीन गेट होने से एक वीआयपी एवं दो आमजन के प्रवेश हेतु रास्ते होने से सुविधाजनक बताया। चुंकि न्याय यात्रा बडनगर मार्ग से ही आएगी। ऐसी स्थिति मंे यह स्थान काफी सुलभ एवं सुविधाजनक होने से इसका चयन किया गया है।
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार ने चर्चा मे बताया कि राहुलजी का बडनगर मार्ग से होगा। ऐसे में गजानंद नगरी में सभा होना आम जनता के लिए सुविधाजनक रहेगा। तथा रतलाम, इंदौर, धार, सरदारपुर एवं झाबुआ, अलिराजपुर से आने वाले कार्यकर्ताओं को पहॅुचने में आसानी रहेगी। कालोनी में तीन प्रवेश द्वार होने से भी लोगों को सहज प्रवेश मिल सकेगा। आमसभा के दौरान वाहन पार्किंग की सुविधा भी अहम होती है। इस स्थान के समीप ही चार, पांच स्थानों पर वाहन पार्किंग होने से यातायात सहज हो सकेगा। ओर आमसभा के लिए स्थान भी पर्याप्त होने के कारण गजानंद नगरी में आमसभा होना है। दिल्ली की टीम भी स्थान का मुआयना करेगी।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष जितू पटवारी ने कहा कि आमसभा की तैयारियों को लेकर स्थान का जायजा लिया तथा आमसभा को एतिहासिक रुप देने के लिए प्रत्येक कार्यकर्ता मेहनत कर आम जन को सभा सहभागिता करवाये। इसके लिए सभी ब्लॉक अध्यक्ष, मंडलम अध्यक्ष एवं कांग्रेस संगठन के सभी पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी जाएगी। राहुलजी की आमसभा में 1 लाख लोगों के आने का लक्ष्य है।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष कमलकिशोर पाटीदार ने बताया कि आमसभा को लेकर संगठन स्तर पर तैयारियां की जा रही है। राहुलजी के स्वागत कि लिए कई मंचों से स्वागत किया जाएगा। तथा ढोलाना से बदनावर एवं मुलथान तक होर्डिग्स भी लगाये जाएगें। राहुलजी की सभा में जिले से हजारों कार्यकर्ता पहुॅचेंगे।
जितू पटवारी एवं उमंग सिंगार के सभा स्थल भ्रमण के दौरान पूर्व मंत्री सज्जनसिंह वर्मा, विधायक प्रताप ग्रेवाल, जिलाध्यक्ष कमलकिशोर पाटीदार, कमलसिंह पटेल, मनोज गौतम, युकां जिलाध्यक्ष करीम कुरेशी, कुलदीपसिंह शेखावत, निरंजनसिंह पंवार, परितोशसिंह राठौर, अमित जैन, मुकेश होती, महेश पाटीदार, निर्मल वर्मा, देवपालसिंह जादव, दिलीप निनामा, उमेश पाटीदार, सतनामसिंह, स्वतंत्र जोषी सहीत कई कार्यकर्ता मौजूद थे। जानकारी कांग्रेस मीडिया प्रभारी महेश पाटीदार ने दी।
Tags
बदनावर