-->

व्यापारी के वेयरहाउस से अज्ञात बदमाश ने चुराए 45 क्विंटल सोयाबीन

व्यापारी के वेयरहाउस से अज्ञात बदमाश ने चुराए 45 क्विंटल सोयाबीन


धार शहर के एक व्यापारी के वेयरहाउस से अज्ञात बदमाश सोयाबीन चुरा कर ले गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार धान मंडी धार निवासी द्वारकादास पिता ताराचंद अग्रवाल उम्र 67 वर्ष नौगांव थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई की उनके जेतपुरा स्थित वेयरहाउस से देर रात्रि में अज्ञात बदमाश अनुमानित 44 से 45 क्विंटल सोयाबीन, 76 कट्टे चुराकर ले गये । श्री अग्रवाल की रिपोर्ट पर नौगांव पुलिस ने अज्ञात बदमाश के धारा 457 380 भादवी में प्रकरण दर्ज मामले को जांच में लिया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post