-->

हटवाड़ा प्रस्तावित काम्प्लेक्स को लेकर व्यापारियों द्वारा विधायक श्रीमती वर्मा को दिया गया मांग पत्र

हटवाड़ा प्रस्तावित काम्प्लेक्स को लेकर व्यापारियों द्वारा विधायक श्रीमती वर्मा को दिया गया मांग पत्र

धार। हटवाड़ा स्थित गांधी उद्यान के पास वर्षो से काम्प्लेक्स निर्माण प्रस्तावित है ।जिसे लेकर पिछले कुछ माह से नगर पालिका द्वारा उसका सर्वे कर काम्प्लेक्स निर्माण हेतु प्रक्रिया की जा रही है ।किंतु पिछले लगभग 50 वर्षो से उद्यान के चारो और गरीबो की दुकानें है जिससे हमारा स्वयं का एव परिवार का भरण पोषण होता है।नगर पालिका काम्प्लेक्स निर्माण की बात तो कर रही है किंतु हम गरीबो की और कोई ध्यान नही दे रही। हमे बात करने तो बुलाती है किंतु हमारी समस्याओं को न सुनते हुए सिर्फ आधिकारिक बात करती है। जिस से तंग आकर हटवाड़ा क्षेत्र के समस्त व्यापारी गण अपनी मागों को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री विक्रम वर्मा एव स्थानीय विधायक नीना विक्रम वर्मा से उनके निवास पर मिले ।

  उक्त जानकारी देते हुये व्यापारी प्रतिनिधि विनीत खत्री ने बताया की हम सब व्यापारी भी धार का विकास चाहते है हमारा काम्प्लेक्स निर्माण का कोई विरोध नही किन्तु हमारी पीडिया यह व्यापार करते आई है हमारा जीविका का एक मात्र यही साधन है जिससे हम हमारे परिवार का जीवन बसर होता है।अगर यह हमे हटाकर निर्माण में बरसों लगा दे गे तो हम क्या करेंगे।
पहले तो यह कि -
1.निर्माण की समय सीमा बताये 
2.तब तक हमे व्यापार हेतु वैकल्पिक जगह दे
3.दुकान आवंटन में हम व्यापारियों को प्राथमिकता दे
4.आवंटन में हमे दुकानें न्यूनतम शुल्क पर दी जाये
5.किराया भी न्यूनतम रखा जाये
6.कोई व्यापारी अपनी आवश्यकता अनुसार एक से अधिक दुकान लेना चाहता है तो उसी दी जाये।
 एव कुछ और ऐसी छोटी छोटी मागे है जिन्हें गम्भीरता से लेते हुये।हमे विश्वास में लेकर कार्य किया जाये।आज यह मांग पत्र हमने विधायक जी को देकर व्यापारी हित ध्यान में रखते हुये हस्तक्षेप करने की माग की।साथ ही आगामी समय मे राज्यपाल,मुख्यमंत्री, नगरीय प्रशासन मंत्री, कमीश्नर, कलेक्टर  से भी व्यापारी गण मिलकर अपना मांग पत्र देगे।
     इस अवसर पर सदस्य सोनू शर्मा,हरिश राठौड़,मदन राठौड़ ,नीलेश् राजत शर्मा, चिंटू भाटी ,लकी अग्रवाल,सलीम भाई,प्रताप वेल्डर, वासुदेव राठौड़,सुनील सोलिया आदि उपस्थित थे।
              
   

Post a Comment

Previous Post Next Post